Pakistan Road Accident: पाकिस्तान में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मलकंद जिले के स्वात मोटरवे पर ट्रक के पलटने से एक ही परिवार के 15 लोगों की मौत हो गई है. वहीं बताया जा रहा है कि हादसे में लगभग 8 लोग घायल हैं. घटना की सूचना पर पहुंचे बचाव दलों ने घायलों को निकाला और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया है.
स्वात मोटरवे पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मलकंद जिले के स्वात मोटरवे पर स्थित एक सुरंग के पास गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक ट्रक अचानक पलट गया. जिसके कारण सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मामले की सूचना पर पहुंचे बचाव दलों ने घायलों को किसी तरह वहां से बाहर निकाला और अस्पताल में पहुंचाया है. अधिकारियों के अनुसार, हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई वहीं 8 से अधिक लोग घायल बताएं जा रहें हैं.
एक ही परिवार के बताए जा रहे मृतक
बताया जा रहा है कि हादसे में मृतक सभी 15 लोग एक ही परिवार के थे. वह स्वात की बहरीन तहसील के जिब्राल क्षेत्र निवासी एक खानाबदोश परिवार से संबंध रखते थे. बताया गया है कि यह लोग मौसम के हिसाब से अलग-अलग इलाकों में प्रवास करते रहते हैं. हादसे में मृतक और घायलों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे बताए जा रहें हैं. वही हादसे पर खैबर पख्तूनख्वा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मुहम्मद सोहेल अफरीदी ने भी दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें- 15 मौतों के बाद पाक मंत्रालय का बड़ा ऐलान, अफगानिस्तान से 48 घंटे के लिए सीजफायर पर बनी सहमति