इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को मंगलवार के दिन इस्लामाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें एक तरह से कोर्ट से धक्के मारते हुए बाहर लाया गया और गाड़ी में बिठा लिया गया। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान सुलग उठा है। पूरे पाकिस्तान में लोग सड़कों पर हैं। हर जगह से हिंसा की खबर है। राजधानी इस्लामाबाद से लेकर कराची, पेशावर, फैसलाबाद और लाहौर में लोग पुलिस और सेना के खिलाफ खड़े हो गए हैं। हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत की खबर है।
इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ता उग्र हो गए हैं। कार्यकर्ताओं ने देर रात रावलपिंडी के आर्मी हेडक्वार्टर में तोड़फोड़ की। लाहौर में गर्वनर हाउस, आर्मी कमांडर का घर जला दिया और कई फौजी अफसरों के घर हमले किए गए। कराची के कैंट एरिया में भी ऐसी घटनाएं हुईं। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, हिंसा को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। देश में प्राइवेट स्कूल भी बंद रहेंगे। राजधानी इस्लामाबाद, पंजाब प्रांत और पेशावर में धारा 144 लगाई गई है।
ये भी पढ़ेंः Shooting at Texas mall: टेक्सास के मॉल में बंदूकधारी के हमले में 9 लोगों की मौत, पुलिस ने शूटर को मार गिराया
पीटीआई ने गिरफ्तारी की निंदा
पीटीआई नेतृत्व ने पार्टी अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है, बुधवार को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की और राष्ट्र से “बढ़ते फासीवाद” के खिलाफ सड़कों पर आने की अपील की है। इमरान खान के समर्थक सेना और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। PTI की अपील के बाद पार्टी के कई समर्थकों ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में आगजनी की और इमरान खान को रिहा करने के लिए आजादी के नारे भी लगाए।
इस्लामाबाद पुलिस ने महानिरीक्षक (आईजी) अकबर नासिर खान के हवाले से एक बयान जारी किया। जिसमें कहा गया है कि इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट केस में पकड़ा गया है।
जानिए क्या है अल-कादिर ट्रस्ट?
अल-कादिर ट्रस्ट केस एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा मामला है। ये यूनिवर्सिटी पंजाब के झेलम जिले के सोहावा क्षेत्र में है। यूनिवर्सिटी बनाने का मकसद क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना था। ट्रस्ट के कार्यालय के पते का उल्लेख बनी गाला हाउस, इस्लामाबाद के रूप में दर्ज है। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने पिछले बुधवार को इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीवी और पीटीआई से जुड़े कई नेताओं पर केस दर्ज किया।
ये भी पढ़ेंः अमेरिका के रेस्टोरेंट में पार्टी के दौरान फायरिंग; सात लोगों को लगी गोली; एक की मौत
आरोप है कि यूनिवर्सिटी के लिए इमरान और उनकी पत्नी ने एक रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स की जमीन गैर कानूनी ढंग से हड़प ली। इस यूनिवर्सिटी के सिर्फ दो ही ट्रस्टी हैं। एक इमरान खान और दूसरी उनकी पत्नी बुशरा हैं। आरोप है कि इमरान खान ने पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स मलिक रियाज को धमकाया भी था। खान पर भ्रष्टाचार का आरोप है। दावा किया गया कि 50 अरब रुपए के राजस्व को नुकसान पहुंचाया गया है।
ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By