जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद से लगातार पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। 05-06 मई की रात को भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। 13वीं रात लगातार पाकिस्तान ने फायरिंग की।
यह भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में महामारी फैलने का खतरा, बिल्डर पर हुआ एक्शन
पहलगाम हमले के बाद देशभर में गुस्सा दिख रहा है। पीएम मोदी पहले ही सेना को कार्रवाई के लिए खुली छूट दे चुके हैं। उन्होंने हमले के बाद नई दिल्ली में रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की थी। बैठक में कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले का जवाब कैसे, कब और कहां देना है, यह सब सेना तय करेगी।
During the night of 05-06 May 2025, Pakistan Army resorted to unprovoked small-arms firing from posts across the Line of Control in areas opposite Kupwara, Baramulla, Poonch, Rajouri, Mendhar, Naushera, Sunderbani and Akhnoor in J&K. Indian Army responded in proportionate manner:…
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 6, 2025
पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का डर
आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को भारत की जवाबी कार्रवाई का डर सता रहा है। पाकिस्तान की रातों की नींद हराम हो चुकी है। डर की वजह से पाकिस्तान लगातार सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की हरकतों का दोगुनी ताकत से जवाब दे रही है।
आतंकी हमले में गई थी 26 लोगों की जान
केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान की ओर से लगातार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर इलाकों में एलओसी पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की जा रही है। भारतीय सेना भी लगातार जवाब दे रही है। पाकिस्तान कई बार कह चुका है कि पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना से उसका कोई संबंध नहीं है। बता दें कि आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे।
यह भी पढ़ें:Noida News: ट्रैफिक पुलिस का एक्शन, शहर की सड़कों पर अब नहीं लगेगा जाम