---विज्ञापन---

देश

भारत 10 मई को करने वाला था दूसरा बड़ा हमला, घबराए पाकिस्तान ने अमेरिका से मांगी थी मदद

10 मई की सुबह जब भारत ने पाकिस्तान के बीचों-बीच स्थित नूर खान एयरबेस पर हमला किया था तो पाकिस्तान मदद के लिए पश्चिमी देशों के पास गया। जिसके परिणाम स्वरूप यह सीजफायर हुआ। दरअसल भारतीय नौसेना ने भी उस दिन कराची के बंदरगाह पर हमला कर दिया था जिससे पाकिस्तान डर गया था।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 18, 2025 13:19
Operation Sindoor US mediation
Pakistan PM Shehbaz Sharif

भारत के ऑपरेशन सिंदूर ऑपरेशन लॉन्च करने के बाद पाकिस्तान बौखला गया था। इसके बाद उसने भारत के सीमावर्ती शहरों और सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमले किए थे जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया था। इसके बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई। सीजफायर को लेकर इन दिनों काफी बयानबाजी हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे पहले सीजफायर का ऐलान किया। उसके बाद से लेकर अब तक ट्रंप कई बार इस मुद्दे पर मुकर चुके हैं तो कई बार वह सीजफायर कराने का दावा कर चुके हैं।

भारत की जवाबी कार्रवाई से डर गया था पाकिस्तान

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार 10 मई की सुबह जब भारत ने पाकिस्तान के बीचों-बीच स्थित नूर खान एयरबेस पर हमला किया था तो पाकिस्तान मदद के लिए पश्चिमी देशों के पास गया। जिसके परिणाम स्वरूप यह सीजफायर हुआ। दरअसल भारतीय नौसेना ने भी उस दिन कराची के बंदरगाह पर हमला कर दिया था जिससे पाकिस्तान डर गया था। इसके बाद उसने अमेरिका से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई थी। भारत के हमले के बाद पाकिस्तान इतना घबराया कि उसने अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों के सामने भारत से हमला नहीं करने के लिए अपील की थी।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान ने सरेंडर की गुहार लगाई

रिपोर्ट के अनुसार 10 मई को भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस पर हमला किया था उसी दिन भारत ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई जैसा ही बड़ा हमला करने वाला था। लेकिन पाकिस्तान ने घबराकर आत्मसमर्पण का फैसला 10 मई को सुबह ही कर लिया था जब भारत ने उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके बाद अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदश मंत्री एस. जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल से बातचीत की। हालांकि भारत ने दो टूक में साफ कहा कि पाकिस्तान से बातचीत केवल पीओके पर ही होगी। हैरानी वाली बात यह रही कि फ्रांस की सरकारी मीडिया ने अपने ही राफेल विमानों को चीन हथियारों के सामने बौना दिखाने की कोशिश की।

ये भी पढ़ेंः ज्योति को पाक एंबेंसी में गेस्ट बनाने वाला दानिश कौन है? जिसके यूट्यूबर के साथ थे निजी संबंध

---विज्ञापन---

विदेशी मीडिया ने की चीन के हथियारों की तारीफ

इसके अलावा भी कई विदेश मीडिया आउटलेट्स ने चीन के हथियारों को भारत के हथियारों से बेहतर बताया था। बता दें कि भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इसी क्रम में भारत ने 6 और 7 मई की मध्यरात्रि को पाकिस्तान में स्थित आतंक के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया था, जिसे भारतीय सेना ने नेस्तनाबूद कर दिया था।

ये भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान DGMO मीटिंग पर सामने आया बड़ा अपडेट, सीजफायर पर सेना ने साफ की स्थिति

First published on: May 18, 2025 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें