भारतीय सेना की तरफ से बुधवार रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड जम्मू-कश्मीर (PoK) में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया गया। जिसके बाद से पूरे देश में सिर्फ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में बात हो रही है। इस बीच राफेल पर नींबू-मिर्च लटकाने वाले कांग्रेस उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने भारतीय सेना को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए बधाई दी है। इस दौरान अपने नींबू-मिर्च वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है।
जय हिन्द, जय हिन्द की सेना 🇮🇳 pic.twitter.com/0wWzT58LEA
---विज्ञापन---— Ajay Rai🇮🇳 (@kashikirai) May 7, 2025
नींबू-मिर्च पर क्या बोले अजय राय?
अजय राय ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि मैं भारतीय सेना की इस कार्रवाई और बहादुरी को सलाम करता हूं। आतंकवादियों को उनके अंजाम तक पहुंचना ही चाहिए था। मैं सेना को बधाई देता हूं। हमें हमेशा अपनी सेना पर गर्व करना चाहिए। मुझे लगता है कि जहां भी आतंकवाद पनप रहा है, हमें उसे खत्म करने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने अपने नींबू-मिर्च वाले बयान पर कहा कि हर कोई चाहता है कि राफेल लड़ाकू विमान से ‘नींबू-मिर्च’ हटा दी जाए।
#WATCH | On #OperationSindoor, Uttar Pradesh Congress President Ajay Rai says, “I congratulate the Army. We always take pride in our Army… The entire country wanted those lemon chillies to be removed from the Rafale… I think wherever terrorism is flourishing, we need to… pic.twitter.com/9pJl0M2fdN
— ANI (@ANI) May 7, 2025
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद तीनों सेना प्रमुखों से राजनाथ ने की बात, रक्षा मंत्रालय की 10 बजे ब्रीफिंग
केंद्र सरकार पर उठाया था सवाल
बता दें कि हाल ही में अजय राय ने राफेल जेट के खिलौने पर नींबू और मिर्च लटकाते हुए विवादित बयान दिया था। साथ ही पहलगाम आतंकवादी हमले के अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए केंद्र सरकार पर सवाल उठाया था। वहीं, अब ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारतीय सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है और यह राष्ट्रीय एकता का समय है।