आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले में ओएनजीसी (ONGC) के एक तेल कुएं में जबरदस्त गैस रिसाव के बाद भीषण आग लग गई. यह हादसा राजोल इलाके के इरुसुमंडा गांव में हुआ है. रिपेयरिंग के दौरान हुए एक धमाके से पूरा गांव हिल गया. ब्लास्ट के बाद आसमान में सैकड़ों फीट ऊपर उठती आग की लपटों और धुएं के गुबार को देखकर ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई.
घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया और आस-पास के तीन गांवों को खाली कराया. लोगों को घरों में बिजली और गैस चूल्हे न जलाने की सख्त हिदायत दी गई है. ओएनजीसी की एक्सपर्ट टीमें और फायर ब्रिगेड मौके पर आग बुझाने की कोशिशों में जुटी हैं. फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन स्थिति अभी भी काफी तनावपूर्ण बनी हुई है.
प्रशासन ने खाली कराए गांव
मिली जानकारी के अनुसार, ONGC के कुएं में मेंटेनेंस का काम चल रहा था. इसी दौरान कुएं से अचानक भारी मात्रा में कच्चा तेल और गैस बाहर निकलने लगी और देखते ही देखते गैस ने आग पकड़ ली और लपटें ऊंची हो गई. जिन्हें काबू करना मुश्किल हो गया. घटना के तुंरत बाद मौके पर पहुंचा प्रशासन अलर्ट मोड पर था और पूरे गांव में लाउडस्पीकर से तुरंत अनाउंसमेंट कराई गई और गांव के लोगों से तुरंत घरों को खाली करने की बात कही गई और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया. घटना के तुरंत बाद गांव के लोगों ने अपने मवेशियों को भी बचाया और उन्हें लेकर खेतों की ओर दौड़ने लगे.
अधिकारी कर रहे घटना की मॉनिटरिंग
घटना के तुरंत बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को सतर्क किया. फिलहाल प्रसाशन के अधिकारी घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इलाके की बिजली काट दी गई है जिससे कोई स्पार्क न हो. ग्रामीणों को बताया गया है कि जब तक गैस का दबाव कम नहीं होता तब तक खतरा बना रहेगा. रिलीफ कैंप्स में लोगों के रुकने का इंतजाम किया जा रहा है.










