Omar Abdullah on Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर में चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बड़ा खुलासा किया है। उमर अब्दुल्ला का कहना है कि उन्हें टक्कर देने के लिए मैदान में एक नहीं बल्कि दो उम्मीदवार साथ उतरे हैं। उमर अब्दुल्ला के अनुसार बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी में कोई अतंर नहीं है।
दिल्ली के साथ हुई डील
शनिवार की शाम एक बैठक को संबोधित करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी पहले ही साफ कर चुकी है कि अगर वो बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकी, तो निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर में अगली सरकार बनाएगी। इन ताकतों को रोकने के लिए हमें चुनाव में बहुत संभलकर मतदान करना होगा। जिन लोगों (निर्दलीय प्रत्याशी) ने दिल्ली के साथ डील कर ली है, वो जम्मू कश्मीर के आम लोगों की आवाज कभी नहीं उठाएंगे।
यह भी पढ़ें- इस्तीफा दे सकते हैं सीएम बीरेन सिंह, रॉकेट अटैक के बाद 5 की मौत, एंटी ड्रोन सिस्टम भी तैनात
गृह मंत्री पर बोले उमर अब्दुल्ला
गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था। इस पर बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि शुक्रवार को अमित शाह ने उन पार्टियों का नाम बताया, जिनके साथ वो सरकार नहीं बनाना चाहते हैं। मगर ऐसी कई पार्टियां हैं, जिनका जिक्र मेनिफेस्टो में नहीं था। अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वो निर्दलीय दलों से हाथ जरूर मिलाएंगे, जो कश्मीर में मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
राशिद की पार्टी से हाथ मिलाएगी बीजेपी- उमर
उमर अब्दुल्ला का कहना है गृह मंत्री अमित शाह ने मेरे खिलाफ लोकसभा चुनाव जीतने वाले निर्दलीय उम्मीदवार राशिद की पार्टी आवामी इत्तेहाद पार्टी (एईपी) का जिक्र भी नहीं किया। राशिद जेल में है। मगर उसकी पार्टी के साथ गठबंधन करने पर गृह मंत्री ने चुप्पी साध ली है। इसका मतलब यह है कि बीजेपी एआईपी के साथ हाथ मिलाना चाहती है।
#WATCH | Ganderbal, J&K: NC Vice President Omar Abdullah says, “… They bring in people from jails to contest against me. Had this been a one-time thing, it could have been ignored… But now when assembly elections were announced and I was declared as the NC candidate from… pic.twitter.com/56dwgSyVhN
— ANI (@ANI) September 7, 2024
जेल में बंद लोग देंगे चुनौती- उमर
इंजीनियर राशिद की तरफ इशारा करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जो लोग जेल में बंद हैं, वो भी मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान राशिद खान ने उमर अब्दुल्ला के खिलाफ बारामूला सीट से चुनाव लड़ा था और राशिद की जीत हुई थी। 2016 में कश्मीर दंगों का चेहरा रहे सरजन बरकती जेल की सजा काट रहे हैं और अब वो गांदरबल से उमर अब्दुल्ला के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर की दो सीटों से नामांकन किया है। गांदरबल के अलावा वो बड़गाम से चुनावी मैदान में हैं।
मेरे खिलाफ चल रही साजिश- उमर
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब राशिद ने उनके खिलाफ बारामूला से चुनाव लड़ा था, तो मैंने उसे गलत नहीं माना क्योंकि वो उसी लोकसभा सीट से ताल्लुक रखते हैं और पहले भी वहां से चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि सरजन बरकती गांदरबल और बीरवाह से चुनाव लड़ रहे हैं। शोपियां से पर्चा रद्द होने के बाद उन्होंने गांदरबल से नामांकन दाखिल किया। मुझे इसके पीछे का सारा खेल समझ आ रहा है। इससे साबित होता है कि लोग मेरे खिलाफ जेल से चुनाव लड़ रहे हैं और ये किसी साजिश का हिस्सा है।
कब होंगे चुनाव?
उमर अब्दुल्ला के अनुसार निर्दलीय उम्मीदवारों को जानबूझकर चुनावी मैदान में उतारा गया है। यह लोग जनता के लिए काम नहीं करेंगे बल्कि वोट बांटने और लोगों की आवाज कमजोर करने के लिए ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि जम्मू कश्मीर में 19 सितंबर से तीन चरणों में मतदान होगा। वहीं उमर अब्दुल्ला की दोनों सीटों गांदरबल और बड़गाम में दूसरे चरण के दौरान 25 सितंबर को वोटिंग होगी। इस चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे।
यह भी पढ़ें- मां की मीडिया एडवाइजर… बशीर अहमद को टक्कर देने अब खुद मैदान में उतरीं इल्तिजा मुफ्ती