Delhi News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बुधवार को GST परिषद की 56वीं बैठक संपन्न हो गई। बैठक में आम लोगों को राहत देते हुए कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई है। GST परिषद की बैठक के बाद अब लोगों को रोजमर्रा की चीजों पर पहले की 18 प्रतिशत टैक्स नहीं देना होगा। इसे घटना 5 प्रतिशत किया गया है। रोजाना दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली खाने-पीने वाले उत्पाद सस्ते हो गए हैं। आम लोगों को राहत मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी है।
किए गए व्यापक सुधार हमारे नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाएंगे
GST परिषद की बैठक में बुधवार को लिए गए निर्णय के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर लिखा कि मेरे स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान मैंने जीएसटी मैं नेक्स्ट-जनरेशन के सुधारों को लाने के हमारे इरादे का जिक्र किया था। केंद्र सरकार ने आमजन के जीवन को सरल बनाने और अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने के उद्देश्य से जीएसटी दरों के व्यापक पुनर्गठन और प्रक्रिया सुधारों का विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया था। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि GST_Council, जिसमें केंद्र और राज्य दोनों शामिल हैं, ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत जीएसटी दर कटौती और सुधारों के प्रस्ताव को सामूहिक रूप से मंज़ूरी दी है। इससे आम जनता, किसानों, एमएसएमई, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं को लाभ होगा। ये व्यापक सुधार हमारे नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाएंगे और सभी के लिए—विशेषकर छोटे व्यापारियों और उद्यमों के लिए—व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित करेंगे।
यह भी पढ़ें- दूध, पनीर, ब्रेड… अब इन चीजों पर नहीं लगेगा कोई टैक्स, फुटवियर और कपड़ों पर भी राहत