50,000 People Will Get Jobs: देश के हर एक राज्य में युवाओं के बीच सरकारी नौकरी को लेकर जंग छिड़ी रहती है। वहीं, इस बीच एक केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सरकारी नौकरी को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगले 10 सालों में भारत के मैरीटाइम सेक्टर में पूर्वोत्तर राज्य के 50,000 लोगों को नौकरी दी जाएगी। इसके लिए वहां के युवाओं को ट्रेनिंग भी दी जाएगी, जिसके लिए पहले से ही पहले ही पूर्वोत्तर कौशल विकास केंद्र की स्थापना की गई है। इसके अलावा डिब्रूगढ़ में एक अल्ट्रा मॉडर्न मैरीटाइम ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट बनाई जा रही है। ये इंस्टिट्यूट एक एक्सीलेंस सेंटर के रूप में काम कर करेगी।
2047 तक टॉप 5 लिस्ट में शामिल होगा भारत
केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने सारी बातें गुवाहाटी के विवांता में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही हैं। उन्होंने कहा कि इन युवाओं को नौकरी ‘मैरीटाइम इंडिया विजन 2030’ के तहत दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य है कि भारत को 2030 तक दुनिया के टॉप 10 जहाज निर्माण करने वाले देशों की लिस्ट में शामिल करना है। इसके बाद भारत को 2047 तक टॉप 5 देशों की लिस्ट में शामिल करना है। दुनिया भर की बड़ी शिपिंग कंपनियां अब भारत में निवेश करने के लिए बहुत उत्सुक हैं। इसका सीधा फायदा गरीब और पिछड़े वर्ग के युवाओं को मिलेगा। इससे बड़े देश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में हुई बारिश ने दिलाई उमस और गर्मी से राहत, जानिए क्या है मौसम अपडेट
ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बनेंगे लाइटहाउस
इसके अलावा, सोनोवाल ने एक और घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे 4 लाइटहाउस बनाने की योजना कर रही है। इसमें गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, सिलघाट और विश्वनाथ शामिल हैं। ये लाइटहाउस सिर्फ जहाजों को गाइड करने में मदद करेंगे। साथ ही, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के जरिए पर्यटक आकर्षण के रूप में काम करेंगे। इसके लिए सरकार पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के साथ कोऑर्डिनेट कर रही है।