Noida police evidence in investigation against Elvish Yadav: रेव पार्टियों में स्नेक बाइट और सांपों के जहर उपलब्ध कराने के मामले में एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ नोएडा में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। बता दें कि मामले की जांच नोएडा सेक्टर-20 थाने को ट्रांसफर की गई है। जोन-1 के डीसीपी हरिश्चंद्र और एसीपी रजनीश वर्मा इस केस की तहकीकात कर रहे हैं।
Uttar Pradesh | YouTuber and Bigg Boss winner Elvish Yadav appeared before the Noida police late at night in connection with the snake venom case. Police have called him again: DCP Noida Harish Chander
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 8, 2023
मामले की जांच ट्रांसफर होने के बाद नोएडा पुलिस ने एल्विस यादव को एक नोटिस दिया था, नोटिस मिलते ही एल्विश यादव को तुरंत नोएडा पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा था। मंगलवार को बीती रात एल्विश यादव अपने वकीलों की टीम के साथ नोएडा पुलिस के समक्ष पेश हुए। इस दौरान नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से 3 घंटे पूछताछ की, उसके बाद दोबारा इन्वेस्टिगेशन ज्वाइन करने की बात कहकर उनको थाने से छोड़ दिया गया। वहीं इस पूरे मामले में नोएडा पुलिस ने जांच की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कोर्ट में पकड़े गए 5 सपेरों की पुलिस कस्टडी मांगी है, जिसे कोर्ट ने देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में पुलिस के सामने कई नई चुनौतियां होंगी तो गिरफ्तारी को लेकर एल्विस की चिंता भी बढ़ जाएगी।
एल्विश यादव को अपनी सफाई रखने में होगी मुश्किलें
नोएडा पुलिस की 3 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद एल्विश यादव के जो जवाब मिले हैं, उनसे पुलिस संतुष्ट नहीं है। यही वजह है कि पुलिस ने बुधवार को दलाल राहुल यादव समेत पकड़े गए पांचो सपेरों की पुलिस कस्टडी मांगी है। जिला न्यायालय जनपद गौतम बुध नगर मजिस्ट्रेट ने नोएडा पुलिस की इस एप्लीकेशन को खारिज कर दिया है, यानी साफ है कि अब तक पकड़े गए पांचो लोगों की पुलिस कस्टडी नहीं दी गई है। जमानत मिलने तक ये सभी लोग ज्यूडिशल कस्टडी में ही रहेंगे।
ऑडियो-वीडियो में बार-बार एल्विश यादव का नाम
दरअसल, राहुल यादव से एनजीओ के लोग एल्विश यादव के रेफरेंस से ही मिले थे और राहुल भी एल्विश यादव के नाम पर ही एनजीओ के मैनेजर सौरभ गुप्ता के साथ मीटिंग करने के लिए तैयार हुआ था। इस मीटिंग में तय हुआ था कि रेव पार्टी के लिए कौन-कौन से सांपों की जरूरत होगी और कितना पैसा खर्च किया जाएगा। NGO और दलाल राहुल यादव के बीच की बातचीत का ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है, जिसमें साफ तौर पर सुना जा सकता है कि बार-बार राहुल और एनजीओ के लोग एक दूसरे पर भरोसा करने के लिए एल्विश यादव का नाम ले रहे हैं। यही वजह है कि नोएडा पुलिस स्टिंग ऑपरेशन की सीडी और पकड़े गए पांचो आरोपियों और एल्विश यादव के साथ नए सिरे से पूछताछ करना चाहती है ताकि इस पूरे मामले का सच सामने आ सके।
अब तक की जांच में एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस को क्या सबूत मिले?
रेव पार्टी और सांपों की जहर सप्लाई के मामले में नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस थाने में एक मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने बीती रात 3 घंटे पूछताछ की है। इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना 49 के एसएचओ को भी निलंबित कर दिया गया, साथ ही अब जांच सेक्टर 20 थाने को ट्रांसफर कर दी गई है। नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव और दलाल राहुल यादव की कॉल डिटेल निकाली है, वहीं नोएडा पुलिस इस मामले की गहराई तक पहुंचने के लिए अलग-अलग एंगल से इन्वेस्टिगेशन कर रही है, जिसका मकसद यह पता करना है कि सांपों के जहर की जड़ें कहां तक फैली हुई हैं।