Nitish Kumar Record: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की शपथ ले सकते हैं, हालांकि अभी तक गठबंधन की तरफ से सीएम पद के लिए किसी के भी नाम पर मुहर नहीं लगाई गई है. नीतीश कुमार के एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं, क्योंकि बिहार में भले ही बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी हो, लेकिन वो जेडीयू की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहेगी. इस बीच अगर नीतीश कुमार फिर से सीएम पद की शपथ लेते हैं, तो वो 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड होगा.
कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं नीतीश कुमार
74 वर्षीय जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने अब तक 9 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, अब बिहार चुनाव में बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं, जो एक रिकॉर्ड होगा. हालांकि सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड सिक्किम के पूर्व सीएम पवन कुमार चामलिंग के नाम है. अगर नीतीश कुमार अपना अगला कार्यकाल पूरा कर लेते हैं, तो वो कई दिग्गजों के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर सकते हैं. नीतीश कुमार पहली बार साल 2000 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन बहुत साबित ना कर पाने के कारण उन्हें 7 दिन बाद ही अपने पद को छोड़ना पड़ा.
सबसे ज्यादा लंबे समय तक कार्यकाल का रिकॉर्ड
इसके बाद उन्होंने 2005 में दूसरी बार सीएम पद की शपथ ग्रहण की और सफलतापूर्वक अपना कार्यकाल पूरा किया. इसके बाद 2010, 2014, 2015, 2017, 2020, 2022 और 2024 में मुख्यमंत्री बनें. अब उनके नाम सबसे ज्यादा 10 बार सीएम पद की शपथ लेने का रिकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है. सबसे ज्यादा लंबे समय तक कार्यकाल का रिकॉर्ड पूर्व सीएम पवन कुमार चामलिंग के नाम है, वो 24 साल 165 दिन तक सिक्किम के मुख्यमंत्री रहे. उनके बाद ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने 24 साल 99 दिन तक मुख्यमंत्री पद संभाला. तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम ज्योति बसु का नाम आता है, जिन्होंने 23 साल 137 दिनों तक मुख्यमंत्री का पद संभाला. अब नीतीश इनमें से कई दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.










