---विज्ञापन---

देश

आतंकी साजिश के खिलाफ NIA का एक्शन, 6 राज्यों के 22 ठिकानों पर छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देश के विभिन्न राज्यों और जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग से जुड़े मामलों की जांच के तहत सोमवार को 22 से अधिक जगहों पर छापेमारी की। बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में यह कार्रवाई जारी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Sep 8, 2025 12:45
NIA
NIA की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को 22 से अधिक जगहों पर छापेमारी की है। देश के 5 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के कुल 22 जगहों पर NIA की टीम छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी आतंकी साजिश से जुड़े मामले को लेकर की जा रही है। 

जांच एजेंसी NIA द्वारा टेरर फंडिंग से जुड़े जिन लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है,वो लोकेशन प्रमुख तौर पर इस प्रकार से हैं

---विज्ञापन---
  1. बिहार में 8 लोकेशन
  2. कर्नाटक में 1 लोकेशन
  3. महाराष्ट्र में 1 लोकेशन
  4. तमिलनाडु में 1 लोकेशन
  5. उत्तर प्रदेश में 2 लोकेशन
  6. जम्मू-कश्मीर में 9 लोकेशन

जानकारी के मुताबिक , पश्चिम बंगाल के 22 जगह पर भी ED की छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी बालू से जुड़े घोटाले के मामले को लेकर हो रही है। 2011 में अवैध तरीके से कंपनी बनाकर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। कोयला और गो तस्करी के बाद अब रेत तस्कर ईडी के रडार पर है। सप्ताह के पहले दिन ईडी के अधिकारियों ने राज्य में कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया है।

सूत्रों के मुताबिक ईडी ने हाल ही में रेत तस्करी को लेकर एक नई ईसीआईआर यानी शिकायत दर्ज की है। ईडी झारग्राम के रेत खनन कारोबारी शेख जहीरुल अली के घर पहुंची है। साथ ही ईडी के अधिकारियों ने बेहाला के जेम्स लॉन्ग समेत कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है।

---विज्ञापन---

यह नया अभियान मुख्य रूप से रेत खनन से जुड़ी उस भारी मात्रा में रकम का पता लगाने के लिए है, उस पैसे की तस्करी हवाला और रसूखदार लोगों के जरिए की जा रही है। रेत तस्करी के सिलसिले में ईडी की नजर मेदिनीपुर, बीरभूम, बर्दवान, मुर्शिदाबाद समेत कई जिलों पर है।

यह भी पढ़ें : कुछ दिन पहले ही भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर NIA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 जगहों पर छापेमारी

सूत्रों के मुताबिक, इसी साल 2025 में दर्ज किए गए एक नए FIR मामले में ये सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई हो रही है। जम्मू कश्मीर के जंगम पट्टन एरिया में भी आरोपियों से जुड़े लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है। बिहार में NIA की छापेमारी कटिहार में भी चल रही है। जानकारी के मुताबिक सेमापुर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में एनआईए की टीम ने अचानक दबिश दी है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सुखासन के रहने वाले इकबाल को एनआईए की टीम ने उनके ही घर से हिरासत में लिया है।

First published on: Sep 08, 2025 08:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.