मिजोरम: एनआईए ने मिजोरम के आइजोल जिले में दो स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की। इस दौरान सुरक्षा एजेंसी को 1000 डेटोनेटर, 4500 मीटर डेटोनेटर फ्यूज वायर सहित 2400 किलोग्राम विस्फोटक बरामद हुए हैं। इतना भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से जांच एजेंसी समेत स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया। जांच एजेंसी मामले की जांच में जुटी है।
NIA conducted searches at two locations in Aizawl district of Mizoram pertaining to the recovery of 2400 kgs of explosives including 1000 detonators and 4500 metres of detonating fuse wire, cash- Rs 73,500/- and 29,35,500/- Kyat (Myanmar Currency): NIA pic.twitter.com/8bjGtWgGko
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 13, 2022
अभी पढ़ें – Weather Forecast: अगले 3 दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
एनआईए सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में 73500 रुपए नकदी और 2935500 क्यात (म्यांमार मुद्रा) भी बरामद हुई है। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ की जा रही है। इससे पहले एनआईए से म्यांमार की निर्वासित राष्ट्रीय एकता सरकार की एक शाखा पीपुल्स डिफेंस फोर्स को हथियारों और विस्फोटकों की कथित तस्करी की जांच कराने की बात कही गई थी। कहा गया है कि जांच एजेंसी इस तरह की तस्करी को सुविधाजनक बनाने में पूर्वोत्तर स्थित भारतीय विद्रोहियों की भूमिका की जांच करते हुए सीमा पार संबंधों को देख रही है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें