Anmol Bishnoi News: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को लेकर NIA भारत पहुंच चुकी है. दिल्ली एयरपोर्ट ने NIA ने अनमोल को कस्टडी में ले लिया और उसे सीधे पटियाला हाईकोर्ट ले जाया गया. अनमोल बिश्नोई को लेकर NIA कोर्ट में पेश किया है. सुनवाई के दौरान NIA ने कोर्ट से अनमोल बिश्नोई की 15 दिन की कस्टडी मांग की थी, सुनवाई के बाद कोर्ट ने अनमोल विश्नोई की 11 दिन की कस्टडी मंजूर की है.
कोर्ट ने की 11 दिनों की कस्टडी मंजूर
अमेरिका में रहने वाला अनमोल बिश्नोई 2022 से फरार था. जेल में बंद अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले सिंडिकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार होने वाला 19वां आरोपी है. मामले की जांच में यह स्थापित होने के बाद कि उसने 2020-2023 की अवधि के दौरान देश में विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने में नामित आतंकवादियों गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई की सक्रिय रूप से सहायता की थी. NIA ने अनमोल के खिलाफ मार्च 2023 में आरोपपत्र दाखिल किया था. जिसके बाद अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किए जाने के बाद NIA ने अनमोल को गिरफ्तार कर लिया. अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाया गया और कोर्ट में पेश किया गया था. सुनवाई के दौरान NIA ने कोर्ट से अनमोल बिश्नोई की 15 दिन की कस्टडी मांग की थी, कोर्ट ने अनमोल विश्नोई को 11 दिन की कस्टडी मंजूर की है.
अमेरिका में ऐसे पकड़ा गया अनमोल
अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में पकड़ा गया था. जानकारी के अनुसार, US इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक व्यक्ति के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. जिसके पास भारतीय पासपोर्ट था. उस पर नाम ‘भानू’ लिखा हुआ था. वीजा और पासपोर्ट की जांच के बाद जब इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने उस कंपनी का रेफरेंस लेटर देखा, जिसके दम पर ‘भानू’ अमेरिका पहुंचा था, तो अफसर को शक हुआ. सके बाद पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि ‘भानू’ कोई और नहीं, बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपए का इनामी गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई है.
यह भी पढ़ें- कौन है लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल? जिसे ढूंढ रही चार राज्यों की पुलिस; लंबी है अपराधों की लिस्ट










