---विज्ञापन---

देश

भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारू मर्डर केस में NIA की कार्रवाई, PFI के 3 कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

Praveen Nettaru Murder Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में कार्रवाई की है। एनआईए की टीम ने छापेमारी कर बेंगलुरु और दक्षिण कन्नड़ जिले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने दक्षिण कन्नड़, हुबली और मैसूर […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Nov 5, 2022 14:57
Praveen Nettaru Murder Case

Praveen Nettaru Murder Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में कार्रवाई की है। एनआईए की टीम ने छापेमारी कर बेंगलुरु और दक्षिण कन्नड़ जिले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

एजेंसी ने दक्षिण कन्नड़, हुबली और मैसूर में पांच स्थानों पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपियों के घरों से डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए। नेतरू की हत्या की साजिश में सक्रिय संलिप्तता को लेकर एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन पीएफआई कार्यकर्ताओं में मोहम्मद इकबाल, के इस्माइल शफी और इब्राहिम शामिल है।

---विज्ञापन---

हत्याकांड में अब तक 10 लोग गिरफ्तार

हत्याकांड में अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एजेंसी ने मामले में फरार चार आरोपियों के खिलाफ इनाम की भी घोषणा की है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। नेट्टारू बेल्लारी के रहने वाले थे और उन्होंने बेल्लारी के जिला सचिव और भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव के रूप में काम किया था।

एनआईए की प्राथमिकी के मुताबिक, नेट्टारू ने 26 जुलाई की रात 8:30 बजे अपनी चिकन की दुकान बंद कर दी थी। वह अपनी बाइक से घर जाने वाला था। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने भाजपा के युवा कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू पर हथियारों से हमला कर दिया था। हमले में प्रवीण की मौत हो गई थी।

---विज्ञापन---
First published on: Nov 05, 2022 02:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.