---विज्ञापन---

देश

भारत में बन रहे 15 एक्सप्रेसवे कौन-कौन से? जो हर सफर को बना देंगे आसान

देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। अभी 40 से ज्यादा नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है। जिनमें से कुछ का काम इस साल ही खत्म हो जाएगा। जानिए उन 15 एक्सप्रेसवे के बारे में जो देश की रफ्तार बढ़ा देंगे।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Mar 15, 2025 12:00
Upcoming Expressways in India

Upcoming Expressways in India: भारत सरकार देश में कई बड़े एक्सप्रेसवे पर काम किया जा रहा है। इनके बनने से सफर आसान और तेज हो जाएगा। जिससे यात्रा का समय घटने के अलावा, अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा। इसमें प्रमुख एक्सप्रेसवे आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे, दुर्ग-आरंग एक्सप्रेसवे, नागपुर-गोवा (पवनार-पत्रादेवी) शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे, पुणे आउटर रिंग रोड के नाम शामिल है। इन सभी एक्सप्रेसवे के शुरू होने से देशभर के कई राज्य के लोग दूसरे राज्य में आसानी से पहुंच सकेंगे, क्योंकि यहां लगने वाला जाम बहुत कम हो जाएगा। जानिए इन एक्सप्रेसवे का कितना काम हो चुका है और कब तक इनको पूरा कर लिया जाएंगा?

15 एक्प्रेसवे कौन से?

1- चंबल एक्सप्रेसवे/अटल प्रोग्रेसवे (कोटा-इटावा) (NHAI), 409 किमी, 4 लेन प्रस्तावित, भूमि अधिग्रहण का काम जारी है। इसके लिए बोलियां फिर मांगी गई हैं।
2- आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे (NHAI), लंबाई 89 किमी, 6 लेन प्रस्तावित, भूमि अधिग्रहण जारी है, अभी बोली प्रक्रिया जारी है।
2- बलिया लिंक एक्सप्रेसवे बक्सर स्पर (UPEIDA) लंबाई 116 किमी (17 किमी बक्सर स्पर), 6 लेन प्रस्तावित, निर्माणाधीन है।
4- लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (NHAI), लंबाई 63 किमी, 6 लेन, निर्माणाधीन है।
5- दुर्ग-आरंग एक्सप्रेसवे (NHAI)लंबाई 92 किमी, 6 लेन, निर्माणाधीन है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: UP Upcoming Expressway Project: उत्तर प्रदेश के विकास को रफ्तार देंगे ये 3 एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट

6- द्वारका एक्सप्रेसवे (NHAI) लंबाई 29 किमी, 8 लेन, जिसके कुछ हिस्से खोले गए, बाकी निर्माणाधीन हैं।
7- जालना-नांदेड़ समृद्धि एक्सप्रेसवे कनेक्टर (MSRDC) लंबाई 179 किमी, 6 लेन, जल्द ही काम शुरू होगा।
8- नागपुर-गोवा (पवनार-पत्रादेवी) शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे (MSRDC) लंबाई 802 किमी, 6 लेन, भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है।
9- बालावली-पत्रादेवी कोंकण एक्सप्रेसवे (MSRDC)लंबाई 389 किमी, 6 लेन, संशोधित डीपीआर तैयार।
10- शिरूर-चौ. संभाजीनगर एक्सप्रेसवे (MSRDC)लंबाई 200 किमी, 6 लेन, अंतिम स्वीकृति लंबित है।
11- पुणे-बैंगलोर एक्सप्रेसवे (NHAI) लंबाई 700 किमी, 6 लेन, केंद्र सरकार की स्वीकृति लंबित है।
12- विरार-अलीबाग मल्टी मॉडल कॉरिडोर (MSRDC) लंबाई 126 किमी, 14 लेन (8+6), चरण 1 को मंजूरी दे दी गई है, जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।
13- पुणे आउटर रिंग रोड (MSRDC) लंबाई 173 किमी, 6/8 लेन, निर्माणाधीन, उपकरण जुटाए जा रहे हैं।
14- नागपुर-गोंदिया एक्सप्रेसवे (MSRDC) लंबाई 150 किमी, 4 लेन, बोली के अधीन है।
15- भंडारा-गढ़चिरौली एक्सप्रेसवे (MSRDC) लंबाई 150 किमी, 4 लेन, बोली के अधीन है।

---विज्ञापन---

इसके अलावा, इस तरह के कई प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। जिसमें कुछ एक्सप्रेसवे को आंशिक तौर पर खोल दिया गया है। वहीं, कई का अभी निर्माण कार्य चल रहा है।

ये भी पढ़ें: अब बिजनौर से ही होकर गुजरेगा Ganga Expressway, मुख्यमंत्री योगी का बड़ा ऐलान

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Mar 15, 2025 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें