---विज्ञापन---

Aaj Ki Taaza Khabar: जम्मू-कश्मीर में 9 लोगों को ले जा रही नाव पलटी; कुलगाम में सेना ने तीसरा आतंकी किया ढेर

Latest Breaking News Today: भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की 19वीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पंजाब की तीन सीटों से प्रत्याशियों के नाम हैं। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ...

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 8, 2024 21:38
Share :
News24 Breaking News Live Updates
News24 Breaking News Live Updates: देश और दुनिया में हो रही घटनाओं का पल-पल का अपडेट

Latest News in Hindi Today: नमस्ते, News24 हिंदी की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 फेज में मतदान चल रहे हैं। इस बीच सबसे अहम मुद्दा दिल्ली का शराब घोटाला है। केस के मुख्य आरोपी दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को बीते दिन सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट दोनों ने झटका दिया। आज दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी कोर्ट ने राहत नहीं दी। दिनभर की खबरों के लिए बने रहें News24 के साथ…

21:35 (IST) 8 May 2024
कुलगाम ऑपरेशन में सेना ने तीसरा आतंकी किया ढेर

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सेना का ऑपरेशन आज दूसरे भी जारी रहा। सेना ने कुलगाम रेडवान पाईन इलाके में तीसरा आतंकी भी ढेर कर दिया। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम को शुरू हुई चालीस घंटे लंबी मुठभेड़ एक और आतंकवादी के मारे जाने के साथ आज समाप्त हो गई। फिलहाल तीसरे आतंकी की पहचान करने में जुटी है। इससे पहले कल इसी ऑपरेशन के दौरान टीआरएफ के ऑपरेशनल चीफ बासित डार समेत दो आतंकी मारे गए थे।

21:21 (IST) 8 May 2024
झेलम नदी में पलटी नाव, बचाव कार्य जारी

जम्मू-कश्मीर में 9 लोगों को लेकर जा रही एक नाव के पलटने की खबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार झेलम नदी में हुआ। नाव में सवार 7 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

https://twitter.com/ANI/status/1788231595410731087

20:40 (IST) 8 May 2024
पंजाब की 3 सीटों पर भाजपा ने घेाषित किए उम्मीदवार

भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पंजाब की 3 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। पार्टी ने आनंदपुर साहिब से डाॅ. सुभाष शर्मा, फिरोजपुर से राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी और संगरूर सीट से अरविंद खन्ना को प्रत्याशी बनाया है।

20:04 (IST) 8 May 2024
मंडी में जेपी नड्डा ने कंगना रनौत के समर्थन में जनसभा की

हिमाचल प्रदेश के मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के समय में धर्म, जाति और क्षेत्र के आधार पर राजनीति होती थी। तुष्टिकरण की राजनीति होती थी। अलग-अलग धर्म बनाए जाते थे एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने के लिए। अब सैम पित्रोदा ने देश के लोगों को उनकी त्वचा के रंग के आधार पर बांटने का फैसला किया है।

19:58 (IST) 8 May 2024

पीएम नरेंद्र मोदी, टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रोड शो किया

19:57 (IST) 8 May 2024
गुजरात के अहमदाबाद में दो गुटों में पूजा स्थल को लेकर टकराव

अहमदाबाद में दो गुटों के बीच झड़प के बाद एसपी ग्रामीण ओमप्रकाश जाट ने कहा कि पिराना में एक धार्मिक स्थल है जहां हिंदू और मुस्लिम दोनों पूजा करने जाते हैं। सुबह हमें सूचना मिली कि धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की गई है। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि दो समूह एक.दूसरे के खिलाफ खड़े थे और पथराव कर रहे थे। झड़प में दोनों पक्षों के कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। इलाके में गश्त जारी है धार्मिक स्थल की परिधि में सख्ती कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

19:50 (IST) 8 May 2024

मध्यप्रदेश के बैतूल की चार पोलिंग बूथ पर 10 मई को दोबारा वोट डाले जाएंगे। जानकारी के अनुसार पोलिंग पार्टी की बस में आग लगने से ईवीएम जल गईं थीं। ऐसे में चुनाव आयोग ने बूथ संख्या 275, 276, 277, 278, 279 और 280 में दोबारा वोटिंग कराने का निर्णय लिया है।

18:04 (IST) 8 May 2024

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को कर्नाटक पुलिस ने बुधवार को समन भेजकर तलब किया है। बेंगलुरु पुलिस ने यह समन विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के लिए दिया है। इससे पहले पुलिस ने बीजेपी कर्नाटक के एक्स हैंडल से सोशल मीडिया पोस्ट के वायरल होने के बाद पार्टी प्रमुख और आईटी सेल प्रमुख बीवाई वियजेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

17:07 (IST) 8 May 2024

सीबीआई ने भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में आरएमएल हाॅस्पिटल के 9 लोगों को अरेस्ट किया है इसमें कुछ डाॅक्टर भी शामिल हैं।

16:08 (IST) 8 May 2024
मैसूर में JDS कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

मैसूर में जेडीएस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के निलंबित नेताओं प्रज्वल रेवन्ना और एचडी रेवन्ना के अश्लील वीडियो मामले में SIT द्वारा स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

16:04 (IST) 8 May 2024
सुप्रीम कोर्ट ने CBI FIR मामले में बंगाल सरकार की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

पश्चिम बंगाल के मामलों में सीबीआई की तरफ से एफआईआर दर्ज होने के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा। ममता सरकार का कहना है कि उसने 2018 में ही सीबीआई को राज्य के मामलों में केस दर्ज करने/ रेड डालने की अनुमति वापस ले ली थी। उसके बाद भी सीबीआई एफआईआर दर्ज कर रही है।

केंद्र सरकार ने याचिका का ये कहते हुए विरोध किया है कि ममता सरकार की ये याचिका आर्टिकल 131 के तहत सुनवाई लायक नहीं है। इन मामलों में केस CBI ने दर्ज किया है, केंद्र सरकार ने नहीं। CBI अपने आप में स्वतंत्र जांच एजेंसी है। CBI की ओर से केस दर्ज होने के चलते बंगाल सरकार केंद्र के खिलाफ मुकदमा दायर नहीं कर सकती।

15:39 (IST) 8 May 2024
14 मई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे एचडी रेवन्ना, जमानत पर कल होगी सुनवाई

बेंगलुरू अश्लील टेप कांड मामले में आज सांसद प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना की न्यायिक हिरासत 14 मई तक बढ़ाई गई है। वहीं जमानत मामले में अब कल सुनवाई होगी।

14:28 (IST) 8 May 2024
प्रज्वल रेवन्ना अश्लील टेप कांड मामल में चौथी FIR दर्ज

सांसद प्रज्वल रेवन्ना और उनके विधायक पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ चौथी FIR दर्ज की गई है। एक और पीड़िता ने सामने आकर शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं इस मामले में JDS ने सीबीआई जांच की मांग की है। मैसूर, हसन और मांड्या सहित कर्नाटक के कई इलाकों में JDS कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों का आरोप है कि अश्लील टेप कांड मामले में देवगौड़ा और उनके परिवार के खिलाफ राजनीतिक साजिश रची गई है। उन्हें बदनाम करने की कोशिश है।

13:48 (IST) 8 May 2024
पटना में म्यूजियम में भीषण आग लगी

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है । कोतवली थानाक्षेत्र के तहत आने वाले पटना म्यूजियम के नए भवन में अचानक से भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंच गए। आग और धुएं को काबू करने के प्रयास में जुटे।

करीब 25 अग्निशमन गाड़ियों के जरिए घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद पटना म्यूजियम के नए भवन में लगी आग पर काबू पाया गया। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। आग में म्यूजियम में रखी कई पौराणिक चीजें नष्ट हुई हैं। डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने घटना की पुष्टि की।

13:02 (IST) 8 May 2024
पंजाब में बसपा को बड़ा झटका

होशियारपुर से बसपा प्रत्याशी राकेश सोमन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राकेश सोमन को पार्टी में शामिल किया। राकेश सोमन ने कहा की भगवंत मान दलितों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। हर गरीब को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं देना नेक काम है। उनकी नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन करने का फैसला लिया।

11:46 (IST) 8 May 2024
मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका

दिल्ली हाईकोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई सोमवार के लिए टाल दी है। हाईकोर्ट ने ED और सीबीआई को मामले में जवाब दाखिल करने के लिए और समय दिया है। ED और सीबीआई ने जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था। हाईकोर्ट ने 4 दिन में दोनों जांच एजेंसियों को जवाब दाखिल करने का समय दिया है। मनीष 26 फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं।

11:23 (IST) 8 May 2024
हरदोई में करंट लगने से दंपती की मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई में हाईटेंशन लाइन टूटकर महिला पर गिरी। पत्नी को बचाने गया पति भी चपेट में आया। हरदोई के थाना हरपालपुर के तेरापुरसौली गांव मे किसान रामभजन 60 वर्ष की पत्नी हेमकली पेड़ के नीचे बैठी थी, तभी ऊपर से निकली बिजली लाइन टूट कर उसके ऊपर गिर गई।

हेमकली की मौके पर मौत हो गई, लेकिन खेत में काम कर रहे किसान हेमकली के पति ने दौड़ कर उसको बचाने का प्रयास किया तो उसे भी करंट लग गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

10:44 (IST) 8 May 2024
गाजियाबाद में मां-बेटे की लाशें मिलीं

गाजियाबाद आज डबल मर्डर से दहल गया। थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र की गुलाब वाटिका कॉलोनी में वारदात अंजाम दी गई। घर के अंदर मां-बेटे की लाशें मिली हैं, जो बेड पर खून से सनी हालत में पड़ी थीं। वहीं जांच में पता चला कि घर में रखने गहने और कैश गायब हैं। यशोदा के पति हरि नारायण की 10 साल पहले मौत हो चुकी थी। बेटा बिजेंदर दिव्यांग था, लेकिन आज सुबह यशोदा-बिजेंदर की लाशें मिलने के साथ हरि नारायण का नाम मिट गया।

10:22 (IST) 8 May 2024
मुरैना में DSP हेड क्वार्टर के गनर ने खुद को मारी गोली

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में DSP हेड क्वार्टर के गनर विक्रम परमार ने खुद को गोली मार ली है। उसकी मौत हो गई है और लाश क्वार्टर में ही मिली। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गनर ने सुसाइड करने का कदम क्यों उठाया? पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुरैना के पुलिस अधीक्षक भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं।

08:54 (IST) 8 May 2024
मध्य प्रदेश के उज्जैन में भीषण हादसा

मध्य प्रदेश के उज्जैन में उन्हेल नागदा रोड पर देर रात भीषण हादसा हुआ। डंपर-कार और बाइक की टक्कर में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए और 2 महिलाओं की मौत होने की खबर भी है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में 3 बच्चे भी बताए जा रहे हैं। घायलों को उन्हेल अस्पताल से उज्जैन रेफर किया गया है। हादसा होने की जानकारी लगते ही जिला कलेक्टर नीरज कुमार और SP प्रदीप शर्मा अस्पताल पहुंचे।

08:06 (IST) 8 May 2024
जम्मू कश्मीर के पुंछ में सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी है। गत एक मई को पुंछ में एयरफोर्स जवानों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था। हमला करने वाले आतंकियों की तलाश में ही इलाके में और इलाके से सटे जंगल का चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है।

07:21 (IST) 8 May 2024
मध्य प्रदेश के मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी का हंगामा

मध्य प्रदेश के मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार ने सरायछौला थाने का घेराव किया।

लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक केपी कंसाना से कृषि मंत्री ऐडल सिंह कंसाना के समर्थकों ने मारपीट की थी। वे परिवार सहित मतदान करने के लिए गए थे।

उन्होंने थाना प्रभारी सरायछौला भूमिका दुबे पर पक्षपात के आरोप लगाए हैं। थाना प्रभारी के सामने कृषि मंत्री के गुंडों ने कांग्रेस नेता और उसकी मां भाई से मारपीट की, लेकिन बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी ने थाने का घेराव किया है।

06:27 (IST) 8 May 2024
अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके

आज सुबह अरुणाचल प्रदेश की धरती भूकंप के झटकों से हिल गई। अलसुबह करीब 5 बजे भूकंप आया। लोग नींद के आगोश में थे, लेकिन जल्दी उठने वाले लोगों को झटके महसूस हुए। भूकंप के झटके सुबनसिरी इलाके में लगे, जिसकी तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई।

First published on: May 08, 2024 06:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें