दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सेना का ऑपरेशन आज दूसरे भी जारी रहा। सेना ने कुलगाम रेडवान पाईन इलाके में तीसरा आतंकी भी ढेर कर दिया। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम को शुरू हुई चालीस घंटे लंबी मुठभेड़ एक और आतंकवादी के मारे जाने के साथ आज समाप्त हो गई। फिलहाल तीसरे आतंकी की पहचान करने में जुटी है। इससे पहले कल इसी ऑपरेशन के दौरान टीआरएफ के ऑपरेशनल चीफ बासित डार समेत दो आतंकी मारे गए थे।
Latest News in Hindi Today: नमस्ते, News24 हिंदी की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 फेज में मतदान चल रहे हैं। इस बीच सबसे अहम मुद्दा दिल्ली का शराब घोटाला है। केस के मुख्य आरोपी दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को बीते दिन सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट दोनों ने झटका दिया। आज दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी कोर्ट ने राहत नहीं दी। दिनभर की खबरों के लिए बने रहें News24 के साथ…
जम्मू-कश्मीर में 9 लोगों को लेकर जा रही एक नाव के पलटने की खबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार झेलम नदी में हुआ। नाव में सवार 7 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
https://twitter.com/ANI/status/1788231595410731087
भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पंजाब की 3 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। पार्टी ने आनंदपुर साहिब से डाॅ. सुभाष शर्मा, फिरोजपुर से राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी और संगरूर सीट से अरविंद खन्ना को प्रत्याशी बनाया है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के समय में धर्म, जाति और क्षेत्र के आधार पर राजनीति होती थी। तुष्टिकरण की राजनीति होती थी। अलग-अलग धर्म बनाए जाते थे एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने के लिए। अब सैम पित्रोदा ने देश के लोगों को उनकी त्वचा के रंग के आधार पर बांटने का फैसला किया है।
#watch | Himachal Pradesh: During a public rally in Mandi, BJP National President JP Nadda says, " During the time of Congress, there used to be politics based on religion, caste and area...there is used to be appeasement politics...different religions were made to fight against… pic.twitter.com/ZB2Wb26ozd
— ANI (@ANI) May 8, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी, टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रोड शो किया
#watch | PM Narendra Modi, TDP chief N Chandrababu Naidu and Jana Sena Party chief Pawan Kalyan hold a joint roadshow in Andhra Pradesh's Vijayawada pic.twitter.com/rrrDJ8ZQmm
— ANI (@ANI) May 8, 2024
अहमदाबाद में दो गुटों के बीच झड़प के बाद एसपी ग्रामीण ओमप्रकाश जाट ने कहा कि पिराना में एक धार्मिक स्थल है जहां हिंदू और मुस्लिम दोनों पूजा करने जाते हैं। सुबह हमें सूचना मिली कि धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की गई है। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि दो समूह एक.दूसरे के खिलाफ खड़े थे और पथराव कर रहे थे। झड़प में दोनों पक्षों के कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। इलाके में गश्त जारी है धार्मिक स्थल की परिधि में सख्ती कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#watch | Ahmedabad, Gujarat: On clash between two groups, SP Rural Om Prakash Jat says, "... In Pirana, there is a religious place where Hindus and Muslims both go to worship. In the morning, we received information that the religious place was vandalised. A police team soon… pic.twitter.com/nzKylSofOe
— ANI (@ANI) May 8, 2024
मध्यप्रदेश के बैतूल की चार पोलिंग बूथ पर 10 मई को दोबारा वोट डाले जाएंगे। जानकारी के अनुसार पोलिंग पार्टी की बस में आग लगने से ईवीएम जल गईं थीं। ऐसे में चुनाव आयोग ने बूथ संख्या 275, 276, 277, 278, 279 और 280 में दोबारा वोटिंग कराने का निर्णय लिया है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को कर्नाटक पुलिस ने बुधवार को समन भेजकर तलब किया है। बेंगलुरु पुलिस ने यह समन विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के लिए दिया है। इससे पहले पुलिस ने बीजेपी कर्नाटक के एक्स हैंडल से सोशल मीडिया पोस्ट के वायरल होने के बाद पार्टी प्रमुख और आईटी सेल प्रमुख बीवाई वियजेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सीबीआई ने भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में आरएमएल हाॅस्पिटल के 9 लोगों को अरेस्ट किया है इसमें कुछ डाॅक्टर भी शामिल हैं।
मैसूर में जेडीएस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के निलंबित नेताओं प्रज्वल रेवन्ना और एचडी रेवन्ना के अश्लील वीडियो मामले में SIT द्वारा स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
#watch | Mysuru, Karnataka: JD(S) workers stage protest demanding free and fair enquiry by SIT in suspended party leaders Prajwal Revanna and HD Revanna's ‘obscene video’ case. pic.twitter.com/ch5FkDejPQ
— ANI (@ANI) May 8, 2024
पश्चिम बंगाल के मामलों में सीबीआई की तरफ से एफआईआर दर्ज होने के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा। ममता सरकार का कहना है कि उसने 2018 में ही सीबीआई को राज्य के मामलों में केस दर्ज करने/ रेड डालने की अनुमति वापस ले ली थी। उसके बाद भी सीबीआई एफआईआर दर्ज कर रही है।
केंद्र सरकार ने याचिका का ये कहते हुए विरोध किया है कि ममता सरकार की ये याचिका आर्टिकल 131 के तहत सुनवाई लायक नहीं है। इन मामलों में केस CBI ने दर्ज किया है, केंद्र सरकार ने नहीं। CBI अपने आप में स्वतंत्र जांच एजेंसी है। CBI की ओर से केस दर्ज होने के चलते बंगाल सरकार केंद्र के खिलाफ मुकदमा दायर नहीं कर सकती।
बेंगलुरू अश्लील टेप कांड मामले में आज सांसद प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना की न्यायिक हिरासत 14 मई तक बढ़ाई गई है। वहीं जमानत मामले में अब कल सुनवाई होगी।
सांसद प्रज्वल रेवन्ना और उनके विधायक पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ चौथी FIR दर्ज की गई है। एक और पीड़िता ने सामने आकर शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं इस मामले में JDS ने सीबीआई जांच की मांग की है। मैसूर, हसन और मांड्या सहित कर्नाटक के कई इलाकों में JDS कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों का आरोप है कि अश्लील टेप कांड मामले में देवगौड़ा और उनके परिवार के खिलाफ राजनीतिक साजिश रची गई है। उन्हें बदनाम करने की कोशिश है।
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है । कोतवली थानाक्षेत्र के तहत आने वाले पटना म्यूजियम के नए भवन में अचानक से भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंच गए। आग और धुएं को काबू करने के प्रयास में जुटे।
करीब 25 अग्निशमन गाड़ियों के जरिए घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद पटना म्यूजियम के नए भवन में लगी आग पर काबू पाया गया। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। आग में म्यूजियम में रखी कई पौराणिक चीजें नष्ट हुई हैं। डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने घटना की पुष्टि की।
होशियारपुर से बसपा प्रत्याशी राकेश सोमन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राकेश सोमन को पार्टी में शामिल किया। राकेश सोमन ने कहा की भगवंत मान दलितों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। हर गरीब को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं देना नेक काम है। उनकी नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन करने का फैसला लिया।
दिल्ली हाईकोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई सोमवार के लिए टाल दी है। हाईकोर्ट ने ED और सीबीआई को मामले में जवाब दाखिल करने के लिए और समय दिया है। ED और सीबीआई ने जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था। हाईकोर्ट ने 4 दिन में दोनों जांच एजेंसियों को जवाब दाखिल करने का समय दिया है। मनीष 26 फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं।
उत्तर प्रदेश के हरदोई में हाईटेंशन लाइन टूटकर महिला पर गिरी। पत्नी को बचाने गया पति भी चपेट में आया। हरदोई के थाना हरपालपुर के तेरापुरसौली गांव मे किसान रामभजन 60 वर्ष की पत्नी हेमकली पेड़ के नीचे बैठी थी, तभी ऊपर से निकली बिजली लाइन टूट कर उसके ऊपर गिर गई।
हेमकली की मौके पर मौत हो गई, लेकिन खेत में काम कर रहे किसान हेमकली के पति ने दौड़ कर उसको बचाने का प्रयास किया तो उसे भी करंट लग गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
गाजियाबाद आज डबल मर्डर से दहल गया। थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र की गुलाब वाटिका कॉलोनी में वारदात अंजाम दी गई। घर के अंदर मां-बेटे की लाशें मिली हैं, जो बेड पर खून से सनी हालत में पड़ी थीं। वहीं जांच में पता चला कि घर में रखने गहने और कैश गायब हैं। यशोदा के पति हरि नारायण की 10 साल पहले मौत हो चुकी थी। बेटा बिजेंदर दिव्यांग था, लेकिन आज सुबह यशोदा-बिजेंदर की लाशें मिलने के साथ हरि नारायण का नाम मिट गया।
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में DSP हेड क्वार्टर के गनर विक्रम परमार ने खुद को गोली मार ली है। उसकी मौत हो गई है और लाश क्वार्टर में ही मिली। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गनर ने सुसाइड करने का कदम क्यों उठाया? पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुरैना के पुलिस अधीक्षक भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में उन्हेल नागदा रोड पर देर रात भीषण हादसा हुआ। डंपर-कार और बाइक की टक्कर में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए और 2 महिलाओं की मौत होने की खबर भी है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में 3 बच्चे भी बताए जा रहे हैं। घायलों को उन्हेल अस्पताल से उज्जैन रेफर किया गया है। हादसा होने की जानकारी लगते ही जिला कलेक्टर नीरज कुमार और SP प्रदीप शर्मा अस्पताल पहुंचे।
जम्मू कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी है। गत एक मई को पुंछ में एयरफोर्स जवानों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था। हमला करने वाले आतंकियों की तलाश में ही इलाके में और इलाके से सटे जंगल का चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है।
#watch | Poonch, J&K: Visuals from the incident spot at Jarran Wali Gali in the Poonch district, where an Indian Air Force vehicle convoy was attacked by terrorists on May 4 resulting in the loss of life of one IAF soldier. Search operation is currently underway in the area. pic.twitter.com/dhP06XNhdC
— ANI (@ANI) May 8, 2024
मध्य प्रदेश के मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार ने सरायछौला थाने का घेराव किया।
लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक केपी कंसाना से कृषि मंत्री ऐडल सिंह कंसाना के समर्थकों ने मारपीट की थी। वे परिवार सहित मतदान करने के लिए गए थे।
उन्होंने थाना प्रभारी सरायछौला भूमिका दुबे पर पक्षपात के आरोप लगाए हैं। थाना प्रभारी के सामने कृषि मंत्री के गुंडों ने कांग्रेस नेता और उसकी मां भाई से मारपीट की, लेकिन बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी ने थाने का घेराव किया है।
आज सुबह अरुणाचल प्रदेश की धरती भूकंप के झटकों से हिल गई। अलसुबह करीब 5 बजे भूकंप आया। लोग नींद के आगोश में थे, लेकिन जल्दी उठने वाले लोगों को झटके महसूस हुए। भूकंप के झटके सुबनसिरी इलाके में लगे, जिसकी तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई।
An earthquake of magnitude 3.1 on the Richter Scale hit Lower Subansiri, Arunachal Pradesh at 4:55 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/eGJs1WTzug
— ANI (@ANI) May 8, 2024