---विज्ञापन---

New Covid-19 Protocol: इंटरनेशनल टूरिस्टों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस, यहां जानें

New Covid-19 Protocol: कोविड-19 के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार रहा। करीब तीन साल तक कोविड की मार झेलने के बाद कई देशों की हालत अभी तक नहीं सुधर पाई है। वैसे तो सभी सेक्टरों (नौकरी-व्यापार) पर इसका असर रहा, लेकिन पर्यटन और पर्यटन से जुड़े क्षेत्रों पर इसकी ज्यादा मार देखने को मिली। अब […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 19, 2023 14:33
Share :
New Covid-19 Protocol, Ministry of Health, New Covid Guidelines, International Tourist

New Covid-19 Protocol: कोविड-19 के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार रहा। करीब तीन साल तक कोविड की मार झेलने के बाद कई देशों की हालत अभी तक नहीं सुधर पाई है। वैसे तो सभी सेक्टरों (नौकरी-व्यापार) पर इसका असर रहा, लेकिन पर्यटन और पर्यटन से जुड़े क्षेत्रों पर इसकी ज्यादा मार देखने को मिली। अब केंद्र सरकार ने इंटरनेशनल टूरिस्टों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं।

इस नियम में दी गई ढील

एएनआई के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 के नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। नए नियमों के तहत पूर्व के नियमों में कुछ ढील दी गई है। कहा गया है कि भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के अचानक आने वाले 2% उपसमूह के आरटी-पीसीआर आधारित परीक्षण की आवश्यकताएं अब हटा दी गई हैं।

---विज्ञापन---

दुनिया में टीकाकरण में हुई वृद्धि

बताया गया है कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और दुनिया भर में सीओवीआईडी-19 टीकाकरण की बढ़ती उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये फैसला लिया है। लिहाजा सीओवीआईडी-19 के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए पूर्व में जारी दिशानिर्देशों को और आसान बना दिया है।

इस दिन से लागू होंगे नए नियम

केंद्रीय मंत्रालय के मुताबिक, ये निर्देश 20 जुलाई 2023 को 00.00 बजे (आईएसटी) से लागू होंगे। हालांकि, एयरलाइंस के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की ओर से कोविड-19 के संदर्भ में एहतियाती उपायों का पालन करने की पूर्व में जारी सलाह ही लागू रहेगी।

मंत्रालय की आधिकारिक साइट में पूरी जानकारी

इसके अलावा विदेशी यात्रा और यात्रियों से जुड़े दिशा निर्देश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.mohfw.gov.in/) पर उपलब्ध कराए गए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कोविड-19 की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jul 19, 2023 02:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें