NEET Paper Leak News: नीट पेपर लीक मामले में CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिस आरोपी ने संदूक से पेपर चोरी किया था, वह सीबीआई की पकड़ में आ गया है। नीट यूजी एग्जाम मामले में आरोपी का एक साथी भी दबोचा गया है। आरोपियों की पहचान पंकज कुमार उर्फ आदित्य और राजू सिंह के तौर पर हुई है। अब तक कई आरोपियों को सीबीआई दबोच चुकी है। सीबीआई के सूत्रों के अनुसार जिस ट्रंक से पेपर ले जाया गया था, वहां से पंकज कुमार ने इसे चोरी किया था। इसके बाद पेपर को आगे बांटा गया। आरोपी ने पेपर को स्टील बॉक्स से चुराया और बाद में इसे लीक करने में राजू सिंह की मदद ली थी।
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने पेपर स्टील बॉक्स में भेजे थे। पेपर चुराने के बाद जहां-जहां इसको बांटना था, वहां राजू ने इसे पहुंचाया। आरोपी पंकज कुमार इंजीनियरिंग कर चुका है। वह जमशेदपुर से पढ़ाई पूरी कर चुका है। मूल रूप से बोकारो के रहने वाले पंकज सिंह को सीबीआई ने पटना से अरेस्ट किया है। वहीं, उसके साथ राजू सिंह को हजारीबाग से दबोचा गया है। अब तक सीबीआई ने इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। अब दो नई गिरफ्तारियों के बाद आरोपियों की संख्या 15 हो गई है।
LoP Rahul Gandhi raised the NEET paper leak issue in the Parliament again.
---विज्ञापन---Om Birla said he’ll look into it and didn’t give an exact time which means he won’t do it.
The opposition walked out of the proceedings when Anurag Thakur started speaking.pic.twitter.com/hlESxhwN0s
— Akshit (@CaptainGzb) July 1, 2024
आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ
शुक्रवार को 13 आरोपियों को पटना हाई कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से सीबीआई ने सबको रिमांड पर लिया था। मंगलवार को सभी आरोपियों को बेऊर जेल में शिफ्ट किया गया है। जेल में सभी आरोपियों से पूछताछ की गई। इसके बाद सीबीआई सभी आरोपियों को अपने पटना ऑफिस ले गई। जहां कुछ लोगों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। इसी महीने सीबीआई ने मुख्य आरोपी राकेश रंजन को बिहार के नालंदा से अरेस्ट किया था। नीट पेपर लीक में जो खेल हुआ, उसमें इसी आरोपी का हाथ माना जाता है। उसे दबोचने के लिए सीबीआई ने पटना और कोलकाता में 4 जगहों पर रेड की थी।
यह भी पढ़ें:अगर नहीं हुआ NEET का पेपर लीक तो फिर FIR, गिरफ्तारी, CBI जांच क्यों? Video से समझें