Dharmendra Pradhan Statement NEET Paper Leak Case : देश में नीट पेपर लीक मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस मामले में विपक्ष ने भी युवाओं का साथ देते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। पेपर लीक मामला बढ़ता देख केंद्र सरकार ने NEET केस की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी गठित करने की घोषणा कर दी। इसे लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट पेपर लीक मामले पर कहा कि मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार छात्रों के हितों को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। छात्रों का हित हमारी प्राथमिकता है और किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होगा। नीट परीक्षा के संबंध में हम बिहार सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं और पटना से हमारे पास कुछ जानकारी भी आ रही है। पटना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वो जल्द ही भारत सरकार को डिटेल रिपोर्ट भेजेंगे।
यह भी पढ़ें : तेजस्वी यादव का PS कौन? जिसे कह रहे NEET पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड, डिप्टी CM का दावा
#WATCH | “Soon after it was clear that the UGC-NET question paper on Dark Net matches the original question paper of UGC-NET, we decided to cancel the examination,” says Union Education Minister Dharmendra Pradhan. https://t.co/3b4wOfe4yg
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) June 20, 2024
दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : धर्मेंद्र प्रधान
उन्होंने आगे कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि पुख्ता जानकारी आने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। NTA हो या फिर कोई भी बड़ा आदमी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। हम जीरो एरर एग्जाम में लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मुद्दे पर न राजनीति हो और न ही अफवाह फैलाया जाए। शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि सरकार एक उच्च स्तरीय समिति बनाने जा रही है। उस उच्च स्तरीय समिति से NTA, इसकी संरचना, कार्यप्रणाली, परीक्षा प्रक्रिया, पारदर्शिता और डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल को और बेहतर बनाने के लिए सिफारिशें अपेक्षित रहेंगी।
#WATCH | On NEET issue, Union Education Minister Dharmendra Pradhan says, “I would like to say humbly that we have to pay attention to the interests of lakhs of brilliant students who have passed that exam after working very hard. As I said in the preliminary information that the… pic.twitter.com/pXhJqnM9Ic
— ANI (@ANI) June 20, 2024
#WATCH | Union Education Minister Dharmendra Pradhan says, “The government is committed to your future. We assure you that the govt will always adopt a transparent process & practice to protect your interest…Have faith on govt and the system. Nothing wrong can be tolerated by… pic.twitter.com/I2h1hyPuLZ
— ANI (@ANI) June 20, 2024
मेधावी छात्रों की मेहनत बेकार नहीं जाएगी : शिक्षा मंत्री
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहूंगा कि हमें उन लाखों मेधावी छात्रों के हितों पर ध्यान देना होगा, जिन्होंने कड़ी मेहनत करके नीट 2024 परीक्षा को पास किया है। जैसा कि मैंने प्रारंभिक जानकारी में कहा कि पटना पुलिस का काम सराहनीय है। हम उनकी जांच से संतुष्ट हैं। भारत सरकार के अधिकारी और बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार बातचीत कर रहे हैं।
#WATCH | Union Education Minister Dharmendra Pradhan says, “Some irregularities have come to the notice of the government. We take responsibility for it. I would like to request the students very politely not to believe in rumours…” pic.twitter.com/TXNRWB4BX7
— ANI (@ANI) June 20, 2024
यह भी पढ़ें : Video: ‘प्रधानमंत्री को स्पीकर बनाने की फिक्र, NEET की नहीं’, पेपर लीक पर क्या बोले राहुल गांधी?
सरकार और सिस्टम पर रखें भरोसा : केंद्रीय मंत्री
उन्होंने आगे कहा कि सरकार के संज्ञान में कुछ अनियमितताएं आई हैं। हम इसकी जिम्मेदारी लेते हैं। मैं छात्रों से अनुरोध करना चाहूंगा कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें। सरकार और सिस्टम पर भरोसा रखें। सरकार कुछ भी गलत बर्दाश्त नहीं करेगी।