TrendingUnion Budget 2024Aaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

NEET परीक्षा विवादः सीकर-राजकोट परीक्षा केंद्रों पर उठी उंगली, NTA को देने होंगे इन सवालों के जवाब

NEET Exam News: नीट एग्जाम मामले में सुप्रीम कोर्ट 22 जुलाई को अगली सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से एग्जाम कैंसिल करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 21, 2024 08:56
Share :
NTA की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने के बाद सीकर और राजकोट के परीक्षा परिणाम पर सवाल उठ रहे हैं।

NEET Exam News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट – अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2024 का सिटी (शहर) और सेंटर वाइज (परीक्षा केंद्र) रिजल्ट जारी कर दिया है। नीट यूजी परीक्षा में 24 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को परीक्षा एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह रिजल्ट जारी किया। नीट परीक्षा के आयोजन में कथित अनियमितता को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सवालों के घेरे में है।

ये भी पढ़ेंः NEET केस में CBI की एक और कार्रवाई, पेपर सॉल्व करने वाले MBBS के 2 और छात्र गिरफ्तार

एनटीए की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने के बाद राजस्थान में सीकर और गुजरात का राजकोट परीक्षा केंद्र सवालों के घेरे में हैं। गुजरात के राजकोट की बात करें तो आरके यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग यूनिट-1 का सेंटर नंबर 22701 था। यहां परीक्षा देने वाले 70 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवार मेडिकल कॉलेज की सीट्स के लिए क्वालिफाई कर गए हैं। 1968 छात्रों में से 1387 को क्वालिफाइंग स्कोर प्राप्त हुए हैं। खासतौर पर 12 छात्रों ने 700 से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। 115 छात्रों को 650 से ज्यादा नंबर मिले हैं। 259 को 600 से ज्यादा नंबर प्राप्त हुए हैं। 403 ने 550 से ज्यादा नंबर प्राप्त किए हैं और 598 छात्रों को 500 से ज्यादा नंबर मिले हैं। इस परीक्षा केंद्र के एक छात्र ने 720 का परफेक्ट स्कोर हासिल किया है।

ये भी पढ़ेंः NEET-UG 2024 का रिजल्ट घोषित, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NTA ने सार्वजनिक किए नंबर

राजकोट का यह परीक्षा केंद्र पूरे भारत में 700 से ज्यादा नंबर प्राप्त करने वाले परीक्षा केंद्रों में पहली पायदान पर है, क्योंकि इसी केंद्र के सबसे ज्यादा छात्रों ने 700 से ज्यादा नंबर प्राप्त किए हैं। गुजरात में 700 से ज्यादा नंबर प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 122 है, इसमें 19 छात्र सिर्फ राजकोट स्थित परीक्षा केंद्र के हैं।

सीकर परीक्षा केंद्र का हाल

राजस्थान के सीकर में, विद्या भारती स्कूल सेंटर के आठ परीक्षार्थियों ने 700 से ज्यादा नंबर प्राप्त किए हैं। 69 छात्रों का स्कोर 650 के ऊपर रहा है। 155 छात्रों ने 600 से ज्यादा नंबर प्राप्त किए हैं। 241 का स्कोर 550 से ऊपर रहा है। इस परीक्षा केंद्र पर कुल 1001 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसी तरह गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के 5 परीक्षार्थियों ने 700 से ज्यादा का स्कोर किया है। 63 ने 650 से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं और 132 को 600 से ज्यादा नंबर मिले हैं। 181 छात्रों को 550 से ज्यादा नंबर प्राप्त हुए। इस सेंटर पर कुल 715 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

अगर सीकर की बात करें तो कुल 149 छात्रों ने 700 से ज्यादा का स्कोर किया है। राजस्थान में कुल 482 छात्रों ने 700 से ज्यादा नंबर प्राप्त किए हैं। इसमें सीकर के परीक्षा केंद्रों की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत की है।

स्टेट वाइज रिजल्ट

नीट परीक्षा में स्टेट वाइज रिजल्ट को देखें तो राजस्थान के सबसे ज्यादा 482 छात्रों ने 700 से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र के 205 और केरल के 194 छात्रों ने 700 से ज्यादा स्कोर हासिल किए हैं। इनके बाद उत्तर प्रदेश का नंबर है। यहां के 184 छात्रों ने 700 से ज्यादा का स्कोर किया है। दिलचस्प है कि गुजरात, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने नीट परीक्षा में पेपर लीक और धांधली को लेकर छात्रों, परिजनों और पेपर सॉल्वर गैंग के लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये परीक्षा केंद्र हैं सवालों के घेरे में

नीट परीक्षा आयोजित करने वाले बहुत सारे सेंटर सवालों के घेरे में हैं। गुजरात के गोधरा स्थित जय जालाराम इंटरनेशनल स्कूल में परीक्षार्थियों का उच्चतम अंक 678 रहा है, जबकि जय जालाराम स्कूल दाहोद में परीक्षार्थी का उच्चतम स्कोर 600 है। हरियाणा के झज्जर स्थित हरदयाल पब्लिक स्कूल में केवल 10 छात्रों ने 600 से ज्यादा का स्कोर प्राप्त किया। अगर परीक्षार्थियों को दिए गए ग्रेस मार्क को हटा दें तो कोई भी छात्र 700 अंक नहीं प्राप्त कर सका है। हरियाणा का यह स्कूल ग्रेस मार्क्स देने को लेकर विवादों में रहा है।

झारखंड में हजारीबाग स्थित ओएसिस पब्लिक स्कूल, पेपर लीक को लेकर सवालों के घेरे में है। सीबीआई इस मामले में जांच कर रही है। इस परीक्षा केंद्र के केवल 22 छात्रों ने 600 से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। अभी तक की जांच में पाया गया है कि पेपर सील खुले हुए थे, साथ ही पैसे लेकर परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र बांटे गए थे।

कोर्ट पहुंचा NEET परीक्षा का मामला

5 मई को हुए एग्जाम का मामला अब कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट के आदेश पर ही एनटीए ने सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट जारी किया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में नीट परीक्षा को लेकर बहुत सारी याचिकाएं दाखिल की गई हैं। 5 मई 2024 को नीट परीक्षा 571 शहरों में 4750 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें 15 इंटरनेशनल परीक्षा केंद्र भी थे। परीक्षा में 24 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया।

कोर्ट इस मामले में 22 जुलाई को अगली सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ताओं ने नीट परीक्षा को कैंसिल करने के साथ दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है। साथ ही कोर्ट की निगरानी में जांच की भी बात की गई है।

First published on: Jul 21, 2024 08:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version