---विज्ञापन---

देश

NEET 2025: परीक्षा से पहले NTA ने पूरी की तैयारियां, फर्जी खबरों पर होगी कार्रवाई

NEET 2025 की परीक्षा 4 मई को आयोजित की जाएगी। NTA ने देशभर के 5,000+ केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ाई है और फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: May 3, 2025 22:52

NEET 2025 की परीक्षा से पहले राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने बताया है कि परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देशभर की राज्य सरकारों को अलर्ट पर रखा गया है। पिछले साल परीक्षा में कई तरह के आरोप लगे थे, इसलिए इस बार ऐसी स्थितियों से बचने के लिए एजेंसी ने कड़े इंतजाम किए हैं। परीक्षा रविवार को देशभर में आयोजित की जा रही है।

सेंटर पर होगी कड़ी जांच

NTA के अनुसार, सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से पहले सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा। इसके साथ ही पुलिस द्वारा जांच भी की जाएगी। पेपर लीक और छेड़छाड़ से बचाव के लिए प्रश्न पत्र पुलिस सुरक्षा में केंद्रों तक पहुँचाए जाएंगे। नकल माफिया को रोकने के लिए अधिकारियों द्वारा सख्त निगरानी रखी जाएगी और सभी केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं।

---विज्ञापन---

बताया गया कि असम सहित कुछ राज्यों ने बायोमेट्रिक सत्यापन की मांग की थी। शिक्षा मंत्रालय ने अनियमितताओं को रोकने के लिए देशभर के जिला अधिकारियों और पुलिस बलों के साथ समन्वय तेज कर दिया है। परीक्षा 550 शहरों के 5000+ केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें 23 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे।

भारत के 5453 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

NTA ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “एजेंसी 4 मई 2025 को भारत के 5453 केंद्रों और विदेश के 13 शहरों में NEET (UG) 2025 परीक्षा आयोजित कर रही है।” शनिवार को सभी केंद्रों पर मॉक ड्रिल कराकर तैयारियों का मूल्यांकन किया गया।

फर्जी खबरों और झूठे दावों से बचने के लिए NTA ने 165 से अधिक टेलीग्राम चैनलों और 32 इंस्टाग्राम अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। गुजरात और ओडिशा में पहले ही फर्जी दावे करने वालों पर कार्रवाई की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें : पंजाब बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 किसी भी दिन हो सकता है जारी, जानें कैसे चेक करें स्कोरकार्ड

एजेंसी ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी के बहकावे में ना आएं और केवल NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी पर ही भरोसा करें।

 

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: May 03, 2025 10:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें