---विज्ञापन---

देश

छत्तीसगढ़ में मेला देखने गया था जवान, नक्सलियों ने गोलियों से भूना

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने शनिवार शाम सेना के जवान को गोली मार कर हत्या कर दी। जवान को तीन गोली मारी गई हैं। गोलियों की आवाज से घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। मौका […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Feb 25, 2023 21:59
jammu and kashmir, terrorist killed, kupwara news, Kupwara sector
प्रतीकात्मक फोटो।

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने शनिवार शाम सेना के जवान को गोली मार कर हत्या कर दी। जवान को तीन गोली मारी गई हैं। गोलियों की आवाज से घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है।

मौका देखकर नक्सलियों ने किया हमला

कांकेर जिले के एडिशनल एसपी खोमन सिन्हा ने कहा कि मरने वाले की पहचान मोती राम आंचला के रूप में हुई है। वह उसेली गांव के रहने वाले थे। जवान छुट्टी पर आया था और मुर्गा बाजार में मेला देखने पहुंचा था। इस दौरान नक्सलियों ने उस पर हमला बोल दिया।

---विज्ञापन---

नक्सलियों को मार गिराया

इससे पहले शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ हुई थी। जिसमें डीआरजी के 3 जवान शहीद हो गए थे और 5 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। दिनभर में हुई दो घटनाओं के बाद सेना अलर्ट पर है। संवेदनशील जगहों पर नाकेबंदी कर जांच की जा रही है।

First published on: Feb 25, 2023 09:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.