कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने शनिवार शाम सेना के जवान को गोली मार कर हत्या कर दी। जवान को तीन गोली मारी गई हैं। गोलियों की आवाज से घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है।
मौका देखकर नक्सलियों ने किया हमला
कांकेर जिले के एडिशनल एसपी खोमन सिन्हा ने कहा कि मरने वाले की पहचान मोती राम आंचला के रूप में हुई है। वह उसेली गांव के रहने वाले थे। जवान छुट्टी पर आया था और मुर्गा बाजार में मेला देखने पहुंचा था। इस दौरान नक्सलियों ने उस पर हमला बोल दिया।
A jawan of Indian Army shot dead by naxals in insurgency-hit Kanker district of Chhattisgarh.The jawan,identified as Moti Ram Anchla,went to village Useli under Amabeda PS limits to take part in a local fair where a group of armed naxals shot him dead: Kanker Addl SP Khoman Sinha
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 25, 2023
---विज्ञापन---
नक्सलियों को मार गिराया
इससे पहले शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ हुई थी। जिसमें डीआरजी के 3 जवान शहीद हो गए थे और 5 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। दिनभर में हुई दो घटनाओं के बाद सेना अलर्ट पर है। संवेदनशील जगहों पर नाकेबंदी कर जांच की जा रही है।