National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में चल रही पूछताछ के बीच बुधवार को ईडी ने दिल्ली में हेराल्ड हाउस स्थित यंग इंडियन के दफ्तर को सील कर दिया। दफ्तर सील होते ही दिल्ली में हलचल बढ़ गई। कांग्रेस मुख्यालय से लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई। ईडी के एक्शन के बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर डराने का आरोप लगाया।
इस बीच संसद में आज यंग इंडियन का दफ्तर सील करने का मुद्दा उठ सकता है। कांग्रेस इसको लेकर आक्रमक नजर आ रही है। नेशनल हेराल्ड ऑफिस पर एक्शन को लेकर आज सुबह करीब 10 बजे कांग्रेस सांसदों की मीटिंग भी है।
इस बीच खबरें आ रही है कि ईडी ने जो नेशनल हेराल्ड से जुड़े अलग-अलग ठिकानों पर जो रेड की थी उसमें कुछ संदिग्ध चीजें मिलने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है इसके तार हवाला से जुड़ते दिख रहे हैं। अकाउंट बुक की एंट्री में कुछ संदिग्ध लेन-देना दिखा है. ये हवाला एंट्रीज कोलकाता और मुंबई में मिली हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई ईडी द्वारा धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में की गई है।