---विज्ञापन---

PM मोदी की पाकिस्तानी बहन हैं ‘कमर मोहसिन शेख’, जानिए 27 सालों से क्यों बांध रहीं लाल रंग की राखी

Narendra Modi Qamar Mohsin Shaikh Raksha Bandhan : ऐसे तो पाकिस्तान की अक्सर चर्चा उसकी ना’पाक’ हरकतों की ही होती है। लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर आज हम एक ऐसी महिला की बात कर रहे हैं जो मूल रूप से पाकिस्तान की हैं, लेकिन वो पिछले 27 साल से नरेन्द्र मोदी को राखी बांधती आ […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Mar 2, 2024 23:34
Share :
Narendra Modi Pakistani Sister Qamar Mohsin Shaikh

Narendra Modi Qamar Mohsin Shaikh Raksha Bandhan : ऐसे तो पाकिस्तान की अक्सर चर्चा उसकी ना’पाक’ हरकतों की ही होती है। लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर आज हम एक ऐसी महिला की बात कर रहे हैं जो मूल रूप से पाकिस्तान की हैं, लेकिन वो पिछले 27 साल से नरेन्द्र मोदी को राखी बांधती आ रही हैं। पाकिस्तान मूल की कमर मोहसिन शेख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उस वक्त से राखी बांधती आ रही जब वो न तो गुजरात के मुख्यमंत्री थे और न ही भारत के प्रधानमंत्री। नरेन्द्र मोदी उस वक्त संघ के एक सामान्य कार्यकर्ता थे।

करीब 30 साल पहले हुई थी मुलाकात

बात करीब 30 साल पहले की है। जब पाकिस्तान में पैदा हुईं कमर मोहसिन शेख की मुलाकात नरेंद्र मोदी से हुई थी। दरअसल कमर मोहसिन शेख की शादी नरेंद्र मोदी के प्रिय मित्रों में से एक गुजरात के मोहसिन शेख से हुई थी। दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना होता था। इसी क्रम में एक दिन नरेंद्र मोदी की कमर मोहसिन शेख से मुलाकात हुई। मिलते ही नरेंद्र मोदी ने कमर मोहसिन शेख से पूछा बहन कैसी हो? ये बाद कमर के दिल को छू गई।

नरेंद्र मोदी ने बहन कह कर किया था संबोधित

अक्सर दोस्त की पत्नी को लोग भाभी कहकर पुकारते हैं लेकिन नरेंद्र मोदी ने कमर बहन कह कर संबोधित किया। नरेंद्र मोदी का यह संबोधन और अपनापन उन्हें भा गया। कमर को अपना कोई भाई नहीं था और उन्होंने नरेंद्र मोदी को मन ही मन अपना भाई मान लिया।

राखी के दिन दोनों की दूसरी बार हुई थी मुलाकात

इसके करीब दो साल बाद अचानक एक दिन मोदी और कमर की दिल्ली में बीजेपी के तत्कालीन और वरिष्ठ नेता सांसद दिलीप संघानी के आवास पर हुई। संयोग से वो दिन राखी था। जैसे ही दोनों की मुलाकात हुई, कमर ने झट से पूछ लिया मैं आपको राखी बांध सकती हूं क्या? कमर मोहसिन शेख के इस सवाल के जवाब में नरेंद्र मोदी कुछ नहीं बोले और अपनी कलाई आगे कर दी। तब से लेकर अबतक वो नरेंद्र मोदी को राखी बांधती आ रही हैं।

..तो इसलिए लाल रंग का राखी बांधती हैं मोहसिन

कमर मोहसिन शेख का कहना है कि उनकी कोशिश होती है कि वो नरेंद्र मोदी को लाल रंग की राखी बांधें। क्योंकि लाल रंग शक्ति का प्रतीक है। कमर मोहसिन साथ ही उनका कहना है कि हर समय उनकी चाहत होती है कि भगवान उनके भाई कि सभी इच्छाएं पूरी करें। साथ ही कमर का कहना है कि पहले गुजरात के मुख्यमंत्री और अब देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी बेहतरी काम कर रहे हैं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

(https://www.madisonavenuemalls.com/)

HISTORY

Written By

Pankaj Mishra

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 30, 2023 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें