Namo Bharat Train Explainer: सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘नमो भारत’ दिल्ली से मेरठ के बीच दौड़ने के लिए तैयार है. जल्दी ही ट्रेन केा प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. ट्रेन के लिए कॉरिडोर को लेकर राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के मैनेजिंग डायरेक्टर शलभ गोयल कहते हैं कि नमो भारत कॉरिडोर देश का पहला सेमी-हाई स्पीड कॉरिडोर है. नमो भारत ट्रेन दिल्ली (सराय काले खाँ) से मेरठ (मोदीपुरम) तक जाएगी. कॉरिडोर का 55 किलोमीटर लंबा हिस्सा वर्किंग है. बाकी 27 किलोमीटर लंबा हिस्सा पूरा होने वाला है. स्टेशनों के बीच 6-7 किलोमीटर की दूरी रखी गई है.
NCRTC has started trial runs up to Modipuram, the last station (towards Meerut) of the Delhi-Ghaziabad-Meerut Namo Bharat corridor.
During the trial run, the Namo Bharat train was operated between Shatabdi Nagar and Modipuram.
This marks the first time a Namo Bharat train has… pic.twitter.com/SR9zrHIlxl---विज्ञापन---— National Capital Region Transport Corporation Ltd. (@officialncrtc) May 1, 2025
इतनी होगी नमो भारत ट्रेन की स्पीड
बता दें कि नमो भारत ट्रेन दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के तहत रेलवे का प्रोजेक्ट है. ट्रेन की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. वहीं ऑपरेशनल स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. मेरठ साउथ से मोदीपुरम के बीच मेट्रो ट्रैक बनाया गया है, जो करीब 82.15 किलोमीटर लंबा है. कॉरिडोर में 22 मेट्रो स्टेशन और 2 डिपो दुहाई और मोदीपुरम में बनाए गए हैं. सराय काले खां से न्यू अशोक नगर तक और मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है. सितंबर 2025 तक पूरे कॉरिडोर के रनिंग मोड में आ जाने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कब होगी लॉन्च? जानें दूरी, सफर का समय, स्टेशन, टिकट के बारे में सबकुछ
कितनी देर में पूरा होगा सफर?
बता दें कि दिल्ली से मेरठ पहुंचने में अभी सड़क मार्ग से 3 से 4 घंटे तक का समय लगता है, लेकिन नमो भारत ट्रेन शुरू होने से यह सफर 55 मिनट का रह जाएगा. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम आने-जाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. न्यूनतम किराया 20 रुपये और अधिकतम किराया 150 से 22 रुपये के बीच रहेगा. न्यू अशोक नगर (दिल्ली) से मेरठ साउथ के बीच 11 मेट्रो स्टेशन न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुराद नगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ में बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: दिवाली और छठ को लेकर रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेन, मिलेंगे कन्फर्म टिकट
क्या हैं नमो ट्रेन की खासियतें?
बता दें कि नमो भारत ट्रेन अभी 3 कोच के साथ दौड़ेगी. बाद में इसे 8 कोच वाली ट्रेन बनाया जाएगा. ट्रेन में एक प्रीमियम, एक स्टैंडर्ड क्लास के कोच के साथ एक कोच महिलाओं के लिए रिजर्व रहेगा. प्रीमियम कोच दिल्ली से मेरठ जाने पर पहला और मेरठ से दिल्ली आने पर आखिरी कोच होगा. ट्रेन में फायर एक्सटिंगुइशर, वाई-फाई, डायनामिक रूट मैप, CCTV, व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए स्पेस, इमरजेंसी बटन, रिक्लाइनिंग सीटें, प्लक इन, USB चार्जिंग पॉइंट, गद्देदार सीटें, मैग्जीन होल्डर, कोट स्टैंड, लगेज रखने की सुविधा, डिस्प्ले स्क्रीन, प्रीमियम कोच में रिफ्रेशमेंट के लिए वेंडिंग मशीन लगी होगी. एयर कंडीशन नमो भारत ट्रेन को खास और लग्जरी बनाता है.
यह भी पढ़ें: क्या है ‘रुद्रास्त्र’? गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो सकता है जिसका नाम
क्या हो सकता है रनिंग टाइम?
बता दें कि नमो भारत ट्रेन सोमवार से शनिवार तक रोज सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक दौड़ेगी. रविवार की सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक लोग ट्रेन में सफर कर सकेंगे. हर 15 मिनट पर ट्रेन मिल जाएगी और कॉरिडोर पूरा होने पर यह समय 10 मिनट बढ़ सकता है. टिकट की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी. RRTS Connect ऐप या वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं. स्टेशनों पर टिकट काउंटर से या वेंडिंग मशीन से टिकट ले सकते हैं.