---विज्ञापन---

देश

मैसूर में एक परिवार के 4 लोगों के शव मिलने से हड़कंप, फंदे पर लटका मिला बिजनेसमैन

Mysore News : मैसूर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Feb 17, 2025 15:31

Mysore News : मैसूर से एक झकझोर देने वाली कहानी सामने आई है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस भी हैरान है कि आखिरकार चारों की मौत हुई कैसे? पुलिस अब फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद खुद पुलिस कमिश्नर सीमा लाटकर, डीसीपी जाहन्वी और विद्यारण्यपुरम इंस्पेक्टर मोहित घटनास्थल पर पहुंच गए।

मृतकों में चेतन (45) उनकी पत्नी रूपाली (43), मां प्रियंवधा (62) और बेटा कुशल (15) के शव बरामद किए हुए हैं। चेतन व्यापार करता था और वह फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला जबकि मां प्रियंवधा पास के ही अपार्टमेंट में बेजान मिलीं। वहीं पत्नी और बेटे को संकल्प सेरेन अपार्टमेंट में उनके घर के अंदर मृत अवस्था में पाया गया।

---विज्ञापन---

पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक मौत का स्पष्ट नहीं है, अंदेशा है कि ये खुदखुशी है। पुलिस को संदेह है कि चेतन ने पत्नी, बेटे और मां को जहर देने के बाद खुद आत्महत्या कर ली होगी। पुलिस अब फोन रिकॉर्ड, बैंक ट्रांजेक्शन और फोन पर आए मैसेज की जांच कर रही है।


पुलिस को घर में से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पड़ोसियों के अनुसार, परिवार पिछले दस साल से रह रहा था और वह किसी भी तरह के तनाव में नहीं था। पूरा परिवार सामान्य जीवन जी रहा था।

वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो परिवार कर्ज में था और लेनदारों के दबाव में था। कर्ज के बोझ के चलते ही चेतन ने यह कदम उठाया है, हालांकि मौत के पीछे की असलीवजह पुलिस जांच के बाद ही सामने आ आएगी।

आत्महत्या रोकथाम या मानसिक स्वास्थय से जुड़ी मदद केलिए यहां कॉल करें।

Tele Manas (Ministry of Health) – 14416 or 1800 891 4416; NIMHANS – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; Peak Mind – 080-456 87786; Vandrevala Foundation – 9999 666 555; Arpita Suicide Prevention Helpline – 080-23655557; iCALL – 022-25521111 and 9152987821; COOJ Mental Health Foundation (COOJ) – 0832-2252525.

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 17, 2025 12:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें