Municipality Recruitment Scam Case In Bengal: बंगाल में नगरपालिका भर्ती घोटाला मामले में रविवार को सीबीआई ने शिकंजा कसा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंगाल के नगर मंत्री और कोलकाता नगर पालिका के मेयर फिरहाद हकीम और टीएमसी विधायक मदन मित्रा के घर सीबीआई ने छापेमारी की है। केंद्रीय जांच एजेंसी की अलग-अलग टीम टीएमसी के दोनों नेताओं के घर पहुंची।
बताया जा रहा है कि फिरहाद हकीम के घर सीबीआई के अधिकारी करीब 7 बजे पहुंचे। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के मामले में जांच पड़ताल करनी है। फिलहाल, मंत्री के घर के बाहर CRPF की टीम मौजूद है, जबकि अंदर जांच पड़ताल जारी है। कहा जाता है कि फिरहाद हकीम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी हैं।
CBI searches underway at West Bengal minister Firhad Hakim's premises in connection with alleged irregularities in civic body recruitment in West Bengal: CBI officials
(file pic) pic.twitter.com/eJJvwLTWxm
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 8, 2023
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की टीम के पहुंचने के बाद घर में मौजूद मंत्री की बेटी ने टीम के अंदर आने का विरोध किया। हालांकि अधिकारियों के समझाने के बाद वे तलाशी के लिए मान गईं। उधर, छापेमारी की खबर के बाद मंत्री के घर के बाहर पार्टी समर्थक और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया।
बंगाल के मंत्री के अलावा पूर्व मंत्री और कमरहटी से टीएमसी विधायक मदन मित्रा के घर पर भी सीबीआई ने छापेमारी की। मदन मित्रा के घर सीबीआई की टीम करीब 9 बजे सुबह पहुंचे। उनके घर के बाहर भी समर्थकों की भीड़ जुट गई। कई समर्थकों ने नारेबाजी की और कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों की टीम सुवेंदु अधिकारी के घर छापेमारी क्यों नहीं करती।
बता दें कि नगरपालिका घोटाला मामले में दो दिन पहले भी प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने बंगाल के खाद्य मंत्री रथिन घोष के घर पर छापेमारी की थी। मंत्री के घर पर देर रात तक तलाशी अभियान चला था।