Mukesh Ambani death threats: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को 24 घंटे के भीतर दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि उसी ईमेल आईडी से दोबारा जान से मारने की धमकी दी गई है। लेकिन धमकी देने वाले व्यक्ति ने इस बार मुकेश अंबानी से 200 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। दूसरी बार हत्या की धमकी देते हुए ईमेल में लिखा है, 200 करोड़ रुपये दो, नहीं तो जान गंवाने के लिए तैयार रहो।
मुकेश अंबानी को दोबारा मिली जान से मारने की धमकी
व्यक्ति ने दूसरे ईमेल में मुकेश अंबानी को धमकी देते हुए लिखा, ”अभी आपने हमारे ईमेल का जवाब नहीं दिया, रकम 200 करोड़ है, वरना डेथ वारंट साइन हो चुका है।” इससे पहले वाले ईमेल में 20 करोड़ रुपये का भुगतान न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
दर्ज हुई FIR
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि उद्योगपति मुकेश अंबानी को शुक्रवार को ईमेल मिला और उनके सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर गामदेवी पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
FIR के मुताबिक, बदमाश ने मेल में दावा किया, “अगर आप (अंबानी) हमें 20 करोड़ रुपये नहीं देंगे, तो हम आपको मार डालेंगे। हमारे पास भारत में बेस्ट शूटर हैं।”
यह भी पढ़ेंः अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में सजायाफ्ता ब्रिटिश नागरिक को दिया गया था क्षमादान, क्या कतर से मिलेगी राहत?
पुलिस ने कहा कि मामला भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 387 (जबरन वसूली के लिए किसी व्यक्ति को मौत या गंभीर चोट के डर में डालना) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत दर्ज किया गया था। मेल भेजने वाले को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पहले भी मिली है धमकी (Mukesh Ambani death threats)
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है। पिछले साल, मुंबई पुलिस ने अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने वाले कॉल करने के आरोप में बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। व्यक्ति ने मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।