Monsoon Latest Update : दिल्ली-यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में आसमान से आग बरस रही है, जिससे लोगों का हाल बेहाल है। तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। केरल में एंट्री मारने के बाद बाद मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिससे 12 राज्यों में जमकर बारिश होने के आसार हैं। आइए आईएमडी का ताजा अपडेट जानते हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून तेजी फैल रहा है। अगले 2 से 3 दिनों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी और आकाशीय बिजली के साथ जमकर बादल बसरेंगे। कई राज्यों में 30-40 किमी प्रति घंटे की तेजी से हवाएं चलेंगी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली के लिए अलर्ट, भीषण गर्मी पड़ने के आसार, UP में पारा 46 पार, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
Recent satellite imagery shows light to moderate spell of rainfall occasionally intense spell accompanied with moderate to intense thunderstorms, lightning and gusty winds (40-60 kmph occasionally) over Karnataka, Kerala, Tamil Nadu, Telangana, Rayalaseema, 1/3 pic.twitter.com/mwQUaihuTh
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 2, 2024
इन राज्यों में हल्की से तेज होगी वर्षा
सैटेलाइट इमेजरी से पता चला है कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के रायलसीमा प्रांत में तेज गरज और तूफान के साथ जमकर बारिश होने की संभावना है, जबकि तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, लक्षद्वीप एंड अंडमान द्वीप समूह में रात के समय हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।
Coastal Andhra Pradesh, Chhattisgarh, Odisha, Lakshadweep and Andaman Islands during night time.
Light to moderate spell of rainfall accompanied with moderate thunderstorms, lightning and gusty winds (30-40 kmph) also likely over West Jharkhand, 2/3
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 2, 2024
यह भी पढ़ें : गुड न्यूज! UP-बिहार में कब आएगा मानसून? किसानों को राहत मिलेगी या टेंशन, जानें IMD का अपडेट
असम-मेघालय में कल हो सकती है बरसात
असम और मेघालय में भी कल भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं, जबकि उप-हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में जमकर बादल बरसेंगे। केरल में बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए और जलभराव हो गया।