---विज्ञापन---

Money Laundering Case: ठग सुकेश को पटियाला हाउस कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, आरोपी पर दर्ज हैं तीन मामले

Money Laundering Case: दिल्ली (Delhi) की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House court) में गुरुवार को सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) को पेशी के लिए लाया गया है। एएनआई की ओर से बताया गया है कि उनकी कोर्ट में पेशी मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) के एक मामले में हो रही है। सुकेश फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 23, 2023 12:17
Share :
Money Laundering Case: Police reached Patiala House Court with thug Sukesh Chandrashekhar

Money Laundering Case: दिल्ली (Delhi) की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House court) में गुरुवार को सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) को पेशी के लिए लाया गया है। एएनआई की ओर से बताया गया है कि उनकी कोर्ट में पेशी मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) के एक मामले में हो रही है। सुकेश फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

जेल महानिदेशक से मांगी की दान की अनुमति

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जेल महानिदेशक को पत्र लिखा था। इसमें कहा था कि लंबे समय से जेल में बंद कैदियों और उनके परिवारों की मदद के लिए उन्हें 5.11 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भेजने की अनुमति दी जाए। लिखा था कि वे कैदी जमानत बांड का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं।

---विज्ञापन---

25 मार्च को जन्मदिन पर करना चाहता है ये

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने जेल प्रशासन को एक पत्र लिखा था। इसमें कहा था कि एक इंसान के रूप में अपनों से दूर होने पर काफी तकलीफ होती है। मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि आप कैदियों के कल्याण के लिए 5.11 करोड़ रुपये के डिमांड ड्राफ्ट को स्वीकार करें। मुझे बहुत खुशी होगी। उन्होंने कहा था कि इस डिमांड ड्राफ्ट को 25 मार्च को स्वीकार किया जाए, क्योंकि इस दिन मेरा जन्मदिन है। यह मेरे लिए सबसे अच्छा तोहफा होगा।

यह भी पढ़ेंः ठग सुकेश ने केस को दूसरे जज को ट्रांसफर करने की मांग की, कोर्ट ने किया इनकार

सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ हैं ये आरोप

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर पर ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। हाल ही में केंद्रीय गृह और कानून सचिव बनकर रेलिगेयर के पूर्व प्रमोटर मालविंदर सिंह की पत्नी के साथ धोखाधड़ी की गई थी। ईडी ने इसी धोखाधड़ी से जुड़े एक नए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था।

33 साल के चंद्रशेखर को पिछले सप्ताह एक स्थानीय जेल से धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं में पकड़ा था। बाद में दिल्ली की एक कोर्ट ने उन्हें 9 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था।

अब तक सुकेश पर दर्ज हुए तीन मामले

बता दें कि ये तीसरा मनी लॉन्ड्रिंग मामला है, जिसमें ईडी ने चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया है। अन्य दो मामले मालविंदर सिंह के भाई शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित रूप से 200 करोड़ रुपये की ठगी करने और वीके शशिकला गुट के लिए अन्नाद्रमुक का ‘दो पत्तियों’ वाला चुनाव चिह्न हासिल करने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने से संबंधित है। ED ने 2021 के इस मामले में जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही समेत कई मॉडल और एक्ट्रेस से पूछताछ की है।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Mar 23, 2023 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें