Who was Mohammed Afsan Died In Russia War : रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रही जंग में एक और भारतीय नागरिक की जान चली गई है। इस शख्स की पहचान मोहम्मद अफसान के रूप में हुई है। मॉस्को में भारतीय दूतावास ने अफसान की मौत की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार 30 साल का मोहम्मद अफसान एक जॉब स्कैम का शिकार हुआ था और उसे धोखे से रूस की सेना में शामिल कराया गया था।
Another Indian national, 30-year-old, Mohammed Asfan from #Hyderabad, who was hired as ‘security helper’, killed in #RussiaUkrainewar. He was reportedly duped into joining the Russian Army. Watch here to know more. pic.twitter.com/td6p94GorA
---विज्ञापन---— Mojo Story (@themojostory) March 6, 2024
इससे कुछ सप्ताह पहले रूस की सेना में हेल्पर के तौर पर काम करने वाले एक 23 साल के भारतीय की यूक्रेन की एयर स्ट्राइक में जान चली गई थी। ये घटनाएं ऐसे समय में हो रही हैं जब लगभग एक दर्जन भारतीय यह कह चुके हैं कि ऐसे ही फर्जीवाड़े का शिकार बनने के बाद उन्हें रूस की सेना में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया था। इस रिपोर्ट में जानिए मोहम्मद अफसान कौन था और किस तरह वह रूस की सेना में शामिल हो गया था?
कौन था मोहम्मद अफसान?
अफसान हैदराबाद के बाजार घाट इलाके का रहने वाला था। कॉमर्स ग्रेजुएट अफसान पहले पुरुषों के एक क्लोथिंग स्टोर में काम किया करता था। इस दौरान एक एजेंट ने उसे हेल्पर की भूमिका में काम दिलाने का वादा करके रूस भेजा था। उसके भाई इमरान ने कहा कि अफसान को शुरुआती तीन महीनों तक 45,000 रुपये प्रतिमाह सैलरी का वादा किया गया था। इसके साथ ही कहा गया था कि तीन महीने बाद सैलरी डेढ़ लाख रुपये हो जाएगी।
Hyderabadi in a Russian war zone is suspected to have been killed
Mohammed Imran, The brother of 30-year-old Mohammad Afsan from #Hyderabad received a phone call from an official claiming to be from the Indian embassy, stating that Afsan had been killed in Russia.
Mohammed… pic.twitter.com/AeWBh2Gd8y
— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) March 6, 2024
इमरान ने बताया कि अफसान से वादा किया गया था कि एक साल काम करने के बाद वह रूस के पासपोर्ट और वहां की नागरिकता के लिए भी आवदन कर सकेगा। उस समय उसे यह मौका बेहद आकर्षक लगा और स्कैमर्स के जाल में फंस गया। अफसान नौ नवंबर को मॉस्को के लिए रवाना हुआ था। एजेंट ने बताया था कि केवल मॉस्को में काम करना होगा। लेकिन इसकी जगह उन्हें 15 दिन की ट्रेनिंग दी गई और यूक्रेन में जंद के बीच पहुंचा दिया गया।
रूसी भाषा में हुआ एग्रीमेंट
द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसारअफसान को जॉब का ऑफर देने वाले एजेंट का बाबा व्लॉग्स के नाम से एक यूट्यूब चैनल है। उसने अफसान से वादा किया था कि उसे फ्रंटलाइन में लड़ाई के लिए नहीं भेजा जाएगा। अफसान ने पहले बताया था कि 13 नवंबर को रूस जाने वाले सभी लोगों से एक साल के समझौते पर दस्तखत कराए गए थे, जो रूसी भाषा में था। एजेंट की बात पर भरोसा करते हुए अफसान समेत सभी लोगों ने इस पर साइन कर दिए थे।
STORY | Indian national dies in Russia: Indian Embassy
READ: https://t.co/TzFMAPRFQH
VIDEO | “My brother Afsan went to Russia on November 9, 2023. The agents of ‘Baba Vlogs’ are responsible for his death. Although we don’t believe the news, if unfortunately, something as such… pic.twitter.com/zsHuSVazOH
— Press Trust of India (@PTI_News) March 6, 2024
एजेंट ने लिए थे 3 लाख रुपये
रिपोर्ट्स के अनुसार अफसान ने इस नौकरी के लिए एजेंट को तीन लाख रुपये दिए थे। लेकिन मॉस्को पहुंचने के बाद अफसान को यूक्रेन सीमा से 100 किलोमीटर दूर रोस्तोव-ऑन-डॉन भेज दिया गया था। बता दें कि मोहम्मद अफसान की मौत की खबर अब मिली है लेकिन यह अभी भी साफ नहीं हो पाया है कि उसकी मौत असल में कब और कहां हुई थी। अफसान ने आखिरी बार अपने परिवार से 31 दिसंबर को वीडियो कॉल पर बात की थी।