---विज्ञापन---

टोल टैक्स में बड़ी राहत दे सकती है मोदी सरकार, नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान

Toll Tax: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिससे टोल को लेकर लोगों का गुस्सा जल्द खत्म हो सकता है। लेकिन क्या वाकई टोल टैक्स हटेगा? आइए जानते हैं...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Feb 8, 2025 15:36
Share :
Nitin Gadkari
Nitin Gadkari

Toll Tax: क्या आपको हर कुछ किलोमीटर पर टोल टैक्स देना भारी लगता है? अगर हां तो तैयार हो जाइए क्योंकि सरकार एक बड़ा फैसला लेने वाली है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संकेत दिया है कि जल्द ही हाईवे यूजर्स को टोल पर बड़ी राहत मिलेगी। लेकिन सवाल यह है क्या टोल टैक्स कम होगा या इसे पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा? सरकार इस पर क्या नया प्लान लेकर आ रही है? गडकरी ने कहा है कि “लोगों का गुस्सा जल्द खत्म हो जाएगा।” आखिर ऐसा क्या होने वाला है? आइए जानते हैं…

टोल टैक्स में बड़ी राहत की योजना

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि मोदी सरकार जल्द ही नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों को टोल टैक्स में बड़ी राहत देने की योजना बना रही है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि टोल टैक्स खत्म किया जाएगा या घटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार एक समान टोल नीति पर काम कर रही है, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। इसके अलावा सरकार बैरियर-रहित ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) आधारित टोल कलेक्शन प्रणाली पर भी काम कर रही है, जिससे टोल बूथ पर रुकने की जरूरत नहीं होगी। यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्यम वर्ग को टैक्स में बड़ी राहत दी थी।

---विज्ञापन---

टोल टैक्स को लेकर सरकार की रणनीति

नितिन गडकरी ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर टोल टैक्स को लेकर कई मीम्स और ट्रोलिंग होती रहती है, लेकिन वह जल्द ही लोगों का गुस्सा खत्म होने की बात कह रहे हैं। मौजूदा समय में नेशनल हाईवे पर निजी कारों की संख्या लगभग 60% है, लेकिन उनसे होने वाली टोल कमाई सिर्फ 20-26% के बीच रहती है। भारत में नेशनल हाईवे की कुल लंबाई 1.46 लाख किलोमीटर है और 2023-24 में टोल कलेक्शन 64,809 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल से 35% ज्यादा है। 2019-20 में यह टोल कलेक्शन 27,503 करोड़ रुपये था। गडकरी ने लोकसभा में बताया कि 2000 से अब तक पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल से 1.44 लाख करोड़ रुपये टोल के रूप में इकट्ठा किए गए हैं।

यमुना नदी पर विमान लैंडिंग स्ट्रिप

इसके अलावा, गडकरी ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली से बहने वाली यमुना नदी को साफ किया जाएगा और उसे विमान लैंडिंग स्ट्रिप में बदला जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे दिल्ली से आगरा की दूरी सिर्फ 13 मिनट में तय की जा सकेगी। उन्होंने गुजरात में साबरमती नदी पर हुई सी-प्लेन सेवा का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास इस सेवा की शुरुआत की थी। इसी तरह, यमुना नदी पर भी एक नया प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है, जिससे यात्री तेजी से सफर कर सकेंगे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Feb 08, 2025 03:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें