PM मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में पुणे मेट्रो के विस्तार को मंजूरी दे गई गई. इसके अलावा तीन अन्य बड़े प्रोजेक्ट भी मंजूर हुए.
कैबिनेट के 4 फैसले
1. रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम को मंज़ूरी
• राशि: 7,280 करोड़ रुपये
• उद्देश्य: रेयर अर्थ मैग्नेट उत्पादन को बढ़ावा देना और सामरिक क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता.
2. पुणे मेट्रो के विस्तार को मंज़ूरी
• राशि: 9,858 करोड़ रुपये
• पुणे में मेट्रो नेटवर्क बढ़ाने से शहरी परिवहन को बड़ा लाभ.
3. देवभूमि द्वारका (ओखा) – कनालुस रेलवे लाइन डबलिंग प्रोजेक्ट
• राशि: 1,457 करोड़ रुपये
• गुजरात के इस महत्वपूर्ण सेक्शन में यातायात क्षमता बढ़ेगी.
4. बदलापुर – करजात सेक्शन में 3rd और 4th रेलवे लाइन का निर्माण
• राशि: 1,324 करोड़ रुपये
• मुंबई महानगर क्षेत्र में रेल यातायात सुगम करने का कदम
खबर अपडेट की जा रही है…










