Modi Government Cabinet meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में गुजरात के अलावा महाराष्ट्र और पुणे को लेकर जनता को लेकर चार बड़े फैसले किए. मंगलवार दोपहर बाद हुई कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम को लेकर हुआ. कैबिनेट मीटिंग में इस स्कीम को मंजूरी देने के अलावा चार बड़े प्रोजेक्टरों को मंजूरी दे दी गई. इन फैसलों में पुणे में मेट्रो विस्तार से जुड़ा प्रोजेक्ट भी शामिल था. इसके अलावा देवभूमि द्वारका (ओखा) – कनालुस रेलवे लाइन डबलिंग प्रोजेक्ट, बदलापुर – करजात सेक्शन में 3rd और 4th रेलवे लाइन का निर्माण और सबसे पहले रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम को मंज़ूरी मिलना शामिल था.
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card को लेकर बड़ा फैसला, दिसंबर में दिखेगा बड़ा बदलाव, कार्ड पर केवल फोटो और QR कोड
Pune Metro Rail Project | The Union Cabinet, chaired by Prime Minister Narendra Modi, today approved Line 4 (Kharadi–Hadapsar–Swargate–Khadakwasla) and Line 4A (Nal Stop–Warje–Manik Baug) under Phase 2 of the Pune Metro Rail Project. This is the second major project approved… pic.twitter.com/bCs61jLfXk
— ANI (@ANI) November 26, 2025
कौन से हैं 4 प्रोजेक्ट, जिन्हें मिली मंजूरी

रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम: रेयर अर्थ मैग्नेट के उत्पादन को बढ़ावा देने के मकसद से रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम को मंज़ूरी दी गई है. इस प्रोजेक्ट पर 7,280 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस प्रोजेक्ट का फायदा यह होगा कि सामरिक क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी.
पुणे मेट्रो के विस्तार को मंज़ूरी: महाराष्ट्र के पुणे में मेट्रो नेटवर्क बढ़ाने के लिए नई मेट्रो के विस्तार के प्रोजेक्ट को मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल गई. इस प्रोजेक्ट पर 9,858 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस प्रोजेक्ट का फायदा यह होगा कि पुणे में मेट्रो नेटवर्क बढ़ाने से शहरी परिवहन को बड़ा लाभ मिलेगा.
देवभूमि द्वारका (ओखा) – कनालुस रेलवे लाइन डबलिंग प्रोजेक्ट: गुजरात के देवभूमि द्वारका (ओखा) – कनालुस रेलवे लाइन के दोहरीकरण के प्रोजेक्ट के लिए आज बजट मंजूर हो गया. इस प्रोजेक्ट पर 1,457 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस प्रोजेक्ट का फायदा यह होगा कि गुजरात के इस महत्वपूर्ण सेक्शन में यातायात क्षमता बढ़ेगी.
बदलापुर-करजात सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन का निर्माण: मुंबई महानगर क्षेत्र में बदलापुर-करजात सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन के निर्माण के लिए बजट राशि को कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल गई. इस प्रोजेक्ट पर 1,324 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस प्रोजेक्ट का फायदा यह होगा कि मुंबई महानगर क्षेत्र में रेल यातायात और सुगम होगा.










