---विज्ञापन---

देश

देश का पहला- चौबीस घंटे और सातों दिन सौर ऊर्जा से चलने वाला गांव बनेगा गुजरात का ‘मोढेरा’ 

ठाकुर भूपेंद्र सिंह, गुजरात: गुजरात के महेसाणा जिले का सूर्य मंदिर के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध गुजरात का मोढेरा गांव अब देश का पहला चौबीसों घंटे और सातों दिन सौर ऊर्जा से संचालित गांव बनने जा रहा है। यानि सूर्य का गांव अब सूर्य की रोशनी से चलेगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के दौरे पर […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Oct 8, 2022 20:09
मोढेरा गांव सौर ऊर्जा से चौबीस घंटे चलेगा
मोढेरा गांव सौर ऊर्जा से चौबीस घंटे चलेगा

ठाकुर भूपेंद्र सिंह, गुजरात: गुजरात के महेसाणा जिले का सूर्य मंदिर के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध गुजरात का मोढेरा गांव अब देश का पहला चौबीसों घंटे और सातों दिन सौर ऊर्जा से संचालित गांव बनने जा रहा है। यानि सूर्य का गांव अब सूर्य की रोशनी से चलेगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के दौरे पर कल यानि 9 अक्टूबर के दिन मोढेरा को सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित करेंगे।

 

---विज्ञापन---

 

इस गांव में स्थित मोढेरा सूर्य मंदिर समेत गांव के सभी घरों में तमाम कामकाज सूर्य की ऊर्जा से होंगे। ऐसे में कह सकते हैं कि अब यह गांव की सूर्य से संचालित होगा। केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर दो चरणों में इस सोलर विलेज बनाया है। विश्व प्रसिद्ध मोढेरा को आधुनिक समय में नई पहचान देने के लिए सरकार ने 80.66 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। मोढेरा को सोलर विलेज बनाने के लिए मेहसाणा जिले के सुजानपुरा में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम का पावर सेंटर बनाया गया है यह सूर्य मंदिर से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

इससे मोढेरा को चौबीसों घंटे सौर ऊर्जा आधारित बिजली मिलेगी। इस परियोजना को’सोलराइजेशन ऑफ मोढेरा सन टेम्पल एंड टाउन’ का नाम दिया गया है। गुजरात सरकार ने इस परियोजना के विकास के लिए 12 हेक्टेयर जमीन प्रदान की है इस गांव में कुल 1300 घर है और प्रत्येक घर की छत पर एक किलोवॉट की क्षमता वाले सोलर रूफटॉप सिस्टम को लगाया गया है।

विश्व प्रसिद्ध मोढ़ेरा सूर्य मंदिर में सौर ऊर्जा से संचालित 3-डी प्रोजेक्शन पर्यटकों को मोढेरा के समृद्ध इतिहास की जानकारी देगा।यहां हर रोज शाम 6 बजे से 10 बजे तक 3 d लाइटिंग शो आयोजित होगा जिससे पर्यटक भी आकर्षित होंगे और गांव का बिजली का बिल जीरो करने का टार्गेट रखा गया है जो अब कामयाब होता दिख रहा है

First published on: Oct 08, 2022 06:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.