---विज्ञापन---

Mission 2024 के लिए भाजपा की जबरदस्त प्लानिंग, 2019 में हारी हुई सीटों के लिए बनाई ये योजना

Mission 2024: भाजपा अगले आम चुनाव के लिए अपनी तैयारियों में जुटी दिख रही है। 2024 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने पीएम मोदी के लिए बड़े पैमाने पर रैलियां करने की योजना बनाई है। कहा जा रहा है कि ये रैलियां उन लोकसभा सीटों पर होंगी जहां 2019 के आम चुनाव […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 10, 2023 14:38
Share :
BJP, Lok Sabha polls, pm modi, Lok Sabha elections, 2024 Lok Sabha elections, JP Nadda, Amit Shah

Mission 2024: भाजपा अगले आम चुनाव के लिए अपनी तैयारियों में जुटी दिख रही है। 2024 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने पीएम मोदी के लिए बड़े पैमाने पर रैलियां करने की योजना बनाई है। कहा जा रहा है कि ये रैलियां उन लोकसभा सीटों पर होंगी जहां 2019 के आम चुनाव में भाजपा को हार मिली थी।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) देश की उन 160 लोकसभा सीटों के लिए खास रणनीति तैयार कर रही है जहां उन्हें 2019 में हार मिली थी। इस रणनीति के तहत भाजपा इन निर्वाचन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 45 से अधिक रैलियों का आयोजन करने की योजना बना रही है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – karnataka Assembly Election: CM बोम्मई को मिली बड़ी जिम्मेदारी, केंद्रीय मंत्री को बनाया गया चुनाव प्रबंधन प्रभारी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणनीति बनाने में जुटे

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन सीटों पर मिले फीडबैक के आधार पर लगातार रणनीति बना रहे हैं। भाजपा ने अपने तीन राष्ट्रीय महासचिवों सुनील बंसल, विनोद तावड़े और तरुण चुघ को इन रैलियों की तैयारियों का जिम्मा सौंपा है। सूत्रों के मुताबिक इन लोकसभा सीटों को अलग-अलग क्लस्टर में बांटा गया है।

---विज्ञापन---

जिन लोकसभा सीटों पर पिछले चुनाव में पार्टी हार गई थी, उन्हें अलग-अलग क्लस्टर में बांट दिया गया है और प्रत्येक क्लस्टर में 4 सीटें हैं। इन क्लस्टर में प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। करीब 45 से 45 सीटों को रखने की रणनीति बनाई गई है। पीएम मोदी ने इन सीटों पर 55 रैलियां या जनसभाएं कीं।

और पढ़िए – ‘अफसोस की बात’: पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम के सामने उठाया मंदिर में तोड़फोड़ का मामला

भाजपा शासित राज्यों में होगी ये रणनीति

सूत्रों ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभाएं केंद्र या भाजपा शासित राज्य सरकार की परियोजना के शिलान्यास या उद्घाटन के कार्यक्रमों के रूप में आयोजित की जाएंगी। सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा रणनीति के तहत इन 160 सीटों को अलग-अलग दो हिस्सों (प्रत्येक हिस्से में 80 सीटें) में बांटा गया है। नड्डा पहले 80 सीटों पर रैलियां करेंगे और अन्य 80 सीटों पर गृह मंत्री अमित शाह की जनसभाएं आयोजित की जाएंगी।

सूत्रों ने कहा कि भाजपा की रणनीति यह है कि इन 160 सीटों पर पार्टी के कद्दावर नेताओं की ये रैलियां और जनसभाएं पार्टी के लिए अनुकूल माहौल बनाएंगी और यह भी सुनिश्चित करेंगी कि पार्टी के पास 2024 में तीसरी बार सत्ता में वापसी का मौका हो।

इन 160 सीटों पर पहले चरण का प्रचार अभियान पूरा होने के बाद पार्टी दूसरे चरण का प्रचार अभियान शुरू करेगी, जिसमें देश की बाकी बची 383 सीटों के लिए प्रधानमंत्री मोदी और अन्य बड़े नेताओं के कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Mar 10, 2023 01:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें