Cyclone Michong News: चक्रवाती तूफान मिचौंग आज आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है। तूफान के कारण सरकार ने एक दिन के लिए प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है।तूफान के कारण तमिलनाडु के महाबलीपुरम बीच पर समुद्र का स्तर 5 फीट तक बढ़ गया है। IMD ने राजधानी चैन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं चैन्नई के कनाथूर में दीवार गिरने से 2 युवकों की मौत हो गई। दोनों मृतक झारखंड के रहने वाले हैं।
#WATCH | Tamil Nadu: A car was seen stuck in the massive waterlogging in Chennai's Velachery and Pallikaranai areas, caused due to heavy rainfall
---विज्ञापन---(Video source: A local present at the site of the incident) pic.twitter.com/Lvl9MJnw0N
— ANI (@ANI) December 4, 2023
---विज्ञापन---
आंध्र में स्कूल-काॅलेज बंद
भारी बारिश के कारण चैन्नई एयरपोर्ट पर पानी भर गया है। बारिश के कारण एयरपोर्ट को रात 11 बजे तक बंद कर दिया है। एक दर्जन से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई है। इधर बारिश के कारण आंध्रप्रदेश के एनटीआर में 4-5 दिसंबर को स्कूल-काॅलेज बंद कर दिये गये हैं। वहीं रेस्क्यू के 21 टीमों को तैनात किया गया है। बता दें कि इस तूफान का नामकरण म्यांमार ने किया है। यह तूफान साल 2023 में हिंद महासागर का छठा और बंगाल की खाड़ी का चौथा तूफान है।
Chennai airport current situation the runway fully surrounded by water #CycloneMichuang #Chennai#ChennaiFloods #ChennaiRain #ChennaiRains pic.twitter.com/65ZgIcL2QN
— 𒆜Harry Billa𒆜 (@Billa2Harry) December 4, 2023
चक्रवात मिचौंग को लेकर राज्यपाल एन रवि ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारे कुछ पूर्वी तटीय जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और जनजीवन अस्त.व्यस्त हो गया है। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने के लिए केंद्र और राज्य की एजेंसियों को तैनात किया गया है। स्थिति पर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा उच्चतम स्तर पर नजर रखी जा रही है। मैं लोगों से राज्य सरकार की सलाह का पालन करने और स्थिति में सुधार होने तक घर पर रहने और सुरक्षित रहने की अपील करता हूं।