---विज्ञापन---

तमिलनाडु में मिचौंग तूफान का कहर, चैन्नई एयरपोर्ट पानी में डूबा, एक दर्जन से अधिक उड़ानें रद्द

Cyclone Michong News: तमिलनाडु में मिचौंग तूफान ने जमकर कहर ढहाया है। भयंकर बारिश से चैन्नई के निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है। वहीं सरकार ने एक दिन का अवकाश घोषित किया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 4, 2023 14:16
Share :
Cyclone Michong
हॉन्गकॉन्ग में बिजली गिरने से फ्लाइटें प्रभावित हुईं।

Cyclone Michong News: चक्रवाती तूफान मिचौंग आज आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है। तूफान के कारण सरकार ने एक दिन के लिए प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है।तूफान के कारण तमिलनाडु के महाबलीपुरम बीच पर समुद्र का स्तर 5 फीट तक बढ़ गया है।  IMD ने राजधानी चैन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं चैन्नई के कनाथूर में दीवार गिरने से 2 युवकों की मौत हो गई। दोनों मृतक झारखंड के रहने वाले हैं।

आंध्र में  स्कूल-काॅलेज बंद

भारी बारिश के कारण चैन्नई एयरपोर्ट पर पानी भर गया है। बारिश के कारण एयरपोर्ट को रात 11 बजे तक बंद कर दिया है। एक दर्जन से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई है। इधर बारिश के कारण आंध्रप्रदेश के एनटीआर में 4-5 दिसंबर को स्कूल-काॅलेज बंद कर दिये गये हैं। वहीं रेस्क्यू के 21 टीमों को तैनात किया गया है। बता दें कि इस तूफान का नामकरण म्यांमार ने किया है। यह तूफान साल 2023 में हिंद महासागर का छठा और बंगाल की खाड़ी का चौथा तूफान है।

Whtasapp Channel Logo Template

चक्रवात मिचौंग को लेकर राज्यपाल एन रवि ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारे कुछ पूर्वी तटीय जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और जनजीवन अस्त.व्यस्त हो गया है। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने के लिए केंद्र और राज्य की एजेंसियों को तैनात किया गया है। स्थिति पर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा उच्चतम स्तर पर नजर रखी जा रही है। मैं लोगों से राज्य सरकार की सलाह का पालन करने और स्थिति में सुधार होने तक घर पर रहने और सुरक्षित रहने की अपील करता हूं।

 

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 04, 2023 02:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें