---विज्ञापन---

देश

मेलबर्न और भारत के बीच फिर शुरू होगी सीधी उड़ान, ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी ने की घोषणा

Melbourne India Direct flights: ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी एयरलाइन और राष्ट्रीय केरियर कंपनी क्वांटास ने अक्टूबर महीने के अंत में दिल्ली और मेलबर्न के बीच नॉन-स्टॉप उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 6, 2025 21:40
Melbourne, Australia, Melbourne-India direct flights, Qantas Airlines, मेलबर्न, आस्ट्रेलिया, मेलबर्न-भारत सीधी फ्लाइट, क्वांटास एयरलाइन
फ्लाइट

Melbourne India Direct flights: ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी एयरलाइन और राष्ट्रीय केरियर कंपनी क्वांटास ने अक्टूबर महीने के अंत में दिल्ली और मेलबर्न के बीच नॉन-स्टॉप उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की है. एयरलाइन की ओर से सोमवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी करके घोषणा की गई है. विज्ञप्ति के अनुसार, हर सप्ताह 3 सेवाएं संचालित करेगा. 27 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 28 मार्च 2026 तक जारी रहेगा. जून के बाद फिर से विमान सेवा शुरू की गई है. यह शेड्यूल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पीक ट्रैवल डिमांड को देखते हुए यात्रियों को काफी लाभ देगा. भारतीय और विक्टोरियन राजधानियों के बीच यात्रा करने वाले क्वांटास ग्राहकों के लिए एक नॉन-स्टॉप विकल्प प्रदान करेगा.

क्रिकेट प्रेमियों को मिलेगी सीधी उडान

मेलबर्न अपने सांस्कृतिक आकर्षणों, मनोहर दृश्य और गलियों के लिए प्रसिद्ध है. वहीं 31 अक्टूबर 2025 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले टी20 मैच को देखते हुए भी नई उड़ानें क्रिकेट प्रेमियों को काफी राहत देगी. एयरलाइन ने कहा कि पहली उड़ान 28 अक्टूबर को विक्टोरियन राजधानी में उतरेगी. एयरलाइन ने भारत को अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में सबसे तेजी से बढ़ते और सबसे महत्वपूर्ण गंतव्यों में से एक के रूप में मान्यता दी। दिल्ली-मेलबर्न सेवा को बहाल करने के अलावा, क्वांटास बेंगलुरु से सिडनी के लिए नॉन-स्टॉप उड़ानें और इंडिगो- क्वांटास घरेलू नेटवर्क में व्यापक कनेक्शन प्रदान करने की भी घोषणा की है,

---विज्ञापन---

एयरबस ए330-200 विमान भरेंगे उड़ान

विज्ञप्ति के अनुसार, उड़ानें क्वांटास के एयरबस ए330-200 विमान द्वारा संचालित की जाएंगी, जिसमें 1-2-1 लेआउट में 26 लेट-फ्लैट बिजनेस क्लास सुइट्स और 2-4-2 कॉन्फ़िगरेशन में 204 इकॉनमी सीटें हैं। यह नया कनेक्शन दिल्ली और मेलबर्न के बीच हर हफ्ते 1,300 से अधिक सीटें और यात्रा के व्यस्ततम समय में 30,000 से अधिक सीटें जोड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए क्वांटास से टिकट बुक करने वाले ग्राहक क्वांटास एक्सप्लोरर के साथ 100 से अधिक रूटों पर रियायती घरेलू अतिरिक्त किराए का भी लाभ उठा सकते हैं. जिससे उन्हें सिडनी, गोल्ड कोस्ट, केर्न्स या तस्मानिया जैसे लोकप्रिय स्थलों की आगे की यात्रा करने का मौका मिलेगा. उड़ानें qantas.com/in पर और ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से उपलब्ध होंगी. क्वांटास के सभी अंतरराष्ट्रीय किराए में चेक किया गया सामान, भोजन और पेय पदार्थ, और उड़ान के दौरान मनोरंजन शामिल है.

क्या बोले क्वांटास इंटरनेशनल के सीईओ

इस दौरान क्वांटास इंटरनेशनल के सीईओ कैम वालेस ने कहा कि ‘हमें व्यस्त यात्रा सीजन के लिए दिल्ली और मेलबर्न के बीच अपनी नॉन-स्टॉप सेवा को फिर से शुरू करने पर खुशी हो रही है. सीधी उड़ान से ऑस्ट्रेलिया की यात्रा का समय काफी कम हो जाता है और ये नई उड़ानें मेलबर्न में क्रिकेट आयोजनों में शामिल होने वाले भारतीय प्रशंसकों के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं. जिनमें अक्टूबर के अंत में होने वाली टी20 सीरीज, साल के अंत में होने वाली एशेज और बिग बैश लीग शामिल हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत में हमारी बढ़ती उपस्थिति को समर्थन देने के लिए, हमने अपने भारतीय ग्राहकों को सेवा प्रदान करने तथा सिडनी और मेलबर्न के लिए अपनी नॉन-स्टॉप उड़ानों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में नए कार्यालय खोले हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: पर्थ में बजा टीम इंडिया का डंका, ऑस्ट्रेलिया को दी 295 रनों से मात

First published on: Oct 06, 2025 08:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.