---विज्ञापन---

10 लाख करोड़ की कंपनी छोड़ छोटे से फ्लैट से शुरू की खुद की फर्म! अब कैसा है उस IIT ग्रेजुएट का हाल

Story of Meesho Founders: देश के लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में से एक मीशो का नाम तो हर कोई जानता है। आज पढ़िए उसकी शुरुआत करने वालों के बारे में।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Jan 12, 2024 07:13
Share :
Meesho cofounder Sanjeev Barnwal
Meesho cofounder Sanjeev Barnwal (Twitter/barnwalSanjeev)

Story of Meesho Founders : सफल व्यक्ति की पहचान होती है कि वह कुछ नया बनाने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। इस रिपोर्ट में पढ़िए उन दो दोस्तों की कहानी जिन्होंने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो बनाया। इनके नाम हैं विदित और संजीव जिनकी कंपनी का नाम मीशो है। मीशो एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जो सप्लायर्स, रीसेलर्स और कस्टमर्स के बीच कारोबार की सुविधा देता है। यह बड़े स्तर पर फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए बिजनेस करता है।

छोटे शहरों में गृहणियों और महिलाओं में छिपे हुए स्किल्स को नोटिस करते हुए विदित और संजीव ने मीशो को इस तरह बनाया कि वह फ्लेक्सिबल, एक्सेसिबल और ईजी टू यूज हो।

---विज्ञापन---

इसके ईजी-टू-फ्लो मार्केटिंग प्रोसेस, ट्रेनिंग और मेंटरशिप के साथ मीशो ने कई महिलाओं के आर्थिक रूप से आजाद होने और अपना खुद का बिजनेस चलाने के सपने को सच किया।

दिसंबर 2022 में फिडेलिटीज फंड्स के अनुसार मीशो की कीमत 498 करोड़ डॉलर थी। उसी साल सितंबर में निवेशकों ने अनुमान लगाया था कि मीशो की वैल्यू 429 करोड़ डॉलर रहेगी।

सोनी की कोर टेक टीम का हिस्सा थे

मीशो के को फाउंडर और सीटीओ संजीव बरनवाल आईआईटी से ग्रेजुएशन करने के बाद करियर की शानदार शुरुआत की थी। वह सोनी की कोर टेक टीम का हिस्सा बनने जापान गए। लेकिन अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की इच्छा उनके मन में बनी रही। उनके दोस्त विदित अत्रेय तब बेंगलुरु की कंपनी इनमोबी में काम कर रहे थे।

मीशो के लिए 2015 में छोड़ी नौकरी

दोनों ने करीब एक महीने तक अपनी कंपनी शुरू करने को लेकर बातचीत की और फिर फैसला लिया कि ऐसा ही करेंगे। जून 2015 में दोनों ने अपनी-अपनी नौकरी छोड़ दी और संजीव भारत चले आए। दोनों ने तय किया कि ऐसा प्लेटफॉर्म बनाएंगे जिसकी प्राथमिकता व्यवसायों की सफलता हो।

डाइनिंग टेबल थी पहला ऑफिस

मीशो का पहला ऑफिस बेंगलुरु के कोरामंगला के पास स्थित दो कमरों के एक अपार्टमेंट में एक डाइनिंग टेबल थी। कंपनी की स्थापना 2015 में हुई थी। एक अनुमान के अनुसार इस समय संजीव बरनवाल का बिजनेस की नेटवर्थ 210 करोड़ डॉलर है।

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Jan 12, 2024 07:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें