यदि आपके पास भी ईरान में काम करने के लिए फ्री वीजा दिए जाने का प्रस्ताव आया है, तो सावधान हो जाइए. शुक्रवार को विदेश मंत्रालय द्वारा ईरान यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. ईरान में जॉब दिलाने और फ्री वीजा दिलाने के झुठे वादों में फंसकर कई भारतीय नागरिक आपराधिक गिरोह के चंगुल में फंसने के मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें ईरान पहुंचने पर गिरोह के लोग ने उनका अपहरण करके उनके परिजनों से फिरौती मांगी. इन घटनाओं को संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों से ईरान की यात्रा के समय सर्तकर्ता बरतने की सलाह दी गई है.
विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
पिछले दिनों ऐसे कई मामले सामने आए थे, जिनमें ईरान में नौकरी या काम के लिए मुफ्त वीजा के लालच में आकर कई भारतीय ईरान चले गए. बताया गया है कि ईरान पहुंचने पर इन गिरोह के लोगों ने उन भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया और बाद में उनके परिजनों से उनके छोड़ने के एवज में फिरौती की मांग की गई. ऐसे ही मामलों का संज्ञान लेते हुए ईरान में स्थित भारतीय दूतावास ने चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि ईरान भारतीय नागरिकों को केवल पर्यटन के लिए मुफ्त वीजा उपलब्ध कराता है.
ऐसे प्रस्तावों से दूर रहने की सलाह
ईरान में स्थित भारतीय दूतावास ने चेतावनी देते हुए बताया है कि रोजगार या अन्य कारणों से ईरान द्वारा भारतीय नागरिकों को मुफ्त वीजा उपलब्ध नहीं कराया जाता है. इस तरह के मुफ्त वीजा दिलाने का झांसा देने वाले एजेंट किसी अपराधिक गिरोह से भी जुड़े हो सकतें है. शुक्रवार को विदेश मंत्रालय द्वारा भी ईरान की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है और ऐसे गिरोह द्वारा दिए गए इस तरह के प्रस्ताव से दूर ही रहें.
यह भी पढ़ें- इजरायल ने यमन पर किया बड़ा हमला, हूती विद्रोहियों को बनाया निशाना