Congress President Election Results: कांग्रेस अध्यक्ष पद पर मल्लिकार्जुन खड़गे जीत चुके हैं। जीत के बाद कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने यह दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में कई नेताओं ने बैलेट पेपर पर राहुल गांधी का ही नाम लिख दिया।
"कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में कई नेताओं ने बैलेट पेपर पर राहुल गांधी का ही नाम लिख दिया"
---विज्ञापन---◆ कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री का दावा#CongressPresidentKharge #CongressPresidentResults pic.twitter.com/STQ7pxRnt2
— News24 (@news24tvchannel) October 19, 2022
आगे मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि इसक अलावा कुछ लोगों ने सही से वाेट नहीं डाला। किसी ने नंबर, किसी ने नाम ठीक से नहीं लिखा। बता दें कि देश की 137 साल पुरानी पॉलिटिकल पार्टी कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिला है। आज मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। राहुल गांधी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी। सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी ने उनसे मिलकर उन्हें बधाई दी। इसके अलावा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने बुधवार को अपनी हार स्वीकार कर ली और अपने प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें