Manish Sisodia Judicial Custody: शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सोमवार को भी राहत नहीं मिली। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सीबीआई मामले में 27 अप्रैल तक और ईडी मामले में 29 अप्रैल तक बढ़ा दी है। कोर्ट में ईडी के वकीलों ने कहा कि अप्रैल के अंत तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।
रविवार को केजरीवाल से हुई 9 घंटे पूछताछ
दिल्ली की अदालत का ये फैसला सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए तलब किए जाने के एक दिन बाद आया है। रविवार को सीबीआई ने केजरीवाल से 9 घंटे लंबी पूछताछ की। अब उनके बयानों को सत्यापित किया जाएगा और उपलब्ध सबूतों से जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें: DMK की ओर से 500 करोड़ के नोटिस पर तमिलनाडु भाजपा चीफ बोले- हम कानूनी कार्रवाई का सामना करने को तैयार
शराब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत ईडी और सीबीआई से जुड़े आदेश में संशोधन किया। सिसोदिया की न्यायिक हिरासत अब अदालत ने सीबीआई मामले में 27 अप्रैल तक और ईडी मामले में 29 अप्रैल तक बढ़ा दी है। https://t.co/cukUIXUnAz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2023
---विज्ञापन---
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ समन एक राजनीतिक लड़ाई का केंद्र बन गया है। आप नेताओं ने रविवार को सीबीआई दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया। वहीं, भाजपा ने दिल्ली विधानसभा के बाहर केजरीवाल के विरोध में नारे लगाए। कुछ कार्यकर्ताओं ने सुरक्षाकर्मियों द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़ने की भी कोशिश की।
और पढ़िए – अतीक और अशरफ की हत्या की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका, यूपी में छह साल में 183 मुठभेड़ों की भी जांच की…
26 फरवरी को गिरफ्तार हुए थे सिसोदिया
बता दें कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को करीब सात घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। बाद में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। एजेंसी ने दावा किया था कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। तब से वे जेल में बंद हैं। कोर्ट से भी राहत नहीं मिल रही है।