Manipur Violence: मणिपुर हिंसा राज्य और केंद्र सरकार के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। राज्य में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। कई इलाकों से गोलीबारी और आगजनी की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच अब एक मंत्री के प्राइवेट गोदाम में आग लगा दी गई है। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। मणिपुर में गंभीर होते हालात को देख केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मणिपुर हिंसा को लेकर शनिवार को सर्वदलीय बैठक हो रही है। बैठक को लेकर अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक ही गाड़ी में संसद पहुंचे।
गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही सर्वदलीय बैठक
कांग्रेस की तरफ से इस बैठक में मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री इकराम इबोबी सिंह शामिल हुए हैं। बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बीजेपी नेता पिनाकी मिश्र, मेघालय के मुख्यमंत्री कोर्नाड संगमा, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन भी संसद पहुंच चुके हैं। बता दें कि मणिपुर में भड़की हिंसा को 50 दिन से ज्यादा बीत गए हैं लेकिन अभी भी कई इलाकों में हालात गंभीर बने हुए हैं।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah chairs all-party meeting on the situation in Manipur in Delhi pic.twitter.com/NR0J79NtG6
— ANI (@ANI) June 24, 2023
---विज्ञापन---
कांग्रेस केंद्र सरकार पर है हमलावर
गृह मंत्री अमित शाह ने इस महीने मणिपुर का दौरा भी किया। लेकिन हालात अब भी नहीं सुधरे हैं। कांग्रेस मणिपुर में जारी हिंसा पर केंद्र सरकार पर लगतार हमलावर है। कांग्रेस का आरोप है कि वह मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के लिए 10 जून से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांग रही थी लेकिन उन्होंने वक्त नहीं दिया।