Mangaluru Crime News: कर्नाटक के मंगलुरु में सिंथेटिक ड्रग्स के मामलों में इजाफा हो रहा है। पुलिस के अनुसार ड्रग्स माफिया छात्रों को निशाना बना रहा है। 2023 की तुलना में पुलिस ने इस साल लगभग तीन गुना अधिक ड्रग्स जब्त की है। पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ छापे मार रही है। वहीं, लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवा रही है, ताकि युवाओं को ड्रग्स से बचाया जा सके। पुलिस के अनुसार तस्कर एमडीएमए ड्रग्स युवाओं तक पहुंचा रहे हैं। अभी तक पुलिस 7.3 किलोग्राम सिंथेटिक ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ चुकी है।
यह भी पढ़ें- रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने पर हाई कोर्ट का बड़ा आदेश, देने होंगे 25 लाख रुपये
जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 6.59 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह पिछले साल की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक है। पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने बताया कि ड्रग्स माफिया युवाओं को मिथाइलडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन (MDMA) की सप्लाई कर रहा है। इस ड्रग्स को रंगीन गोलियों और कैप्सूलों के जरिए तस्कर भारत पहुंचा रहे हैं। अभी तक पुलिस नशीली दवाओं की तस्करी के मामले में 1372 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
यह भी पढ़ें:मेरठ में दोस्त ही निकला हत्यारा, न्यूड फोटो चुराकर गर्लफ्रेंड को करता था ब्लैकमेल; ऐसे खुला राज
2023 में पुलिस ने 948 तस्करों को अरेस्ट किया था। नशा तस्करी के कुछ मामले जेलों में भी सामने आए हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि तस्करी से निपटने के लिए पुलिस अब और सख्त कदम उठाने जा रही है। नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सामाजिक संगठनों की मदद ली जाएगी। बार-बार अपराध करने वालों के खिलाफ गुंडा अधिनियम और जिलाबदर करने की कार्रवाई की जाएगी।
नवंबर में पकड़ी गई थी बड़ी खेप
कर्नाटक में नवंबर माह में भी बेंगलुरु पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने कोकेन और सिंथेटिक ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी थी। जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इस मामले में पुलिस के हत्थे दो विदेशी नागरिक चढ़े थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों से 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए थे। सोमदेवनहल्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से भारत में तस्करी कर रहे थे। नेपाल के रास्ते मुंबई और दिल्ली में ड्रग्स लाई जाती थी। लेकिन आरोपी किसी काम से बेंगलुरु आए थे, जो पुलिस के हत्थे चढ़ गए। फिलहाल दोनों आरोपी जेल में हैं।