Mamata Banerjee Says TMC Will Capture Delhi : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरुवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली पर उनकी पार्टी का ‘कब्जा’ होगा। हम चुनाव के बाद सभी क्षेत्रीय दलों को एक छत के नीचे लेकर आएंगे। एक दिन पहले ही बनर्जी ने बंगाल में कांग्रेस और वाम दलों पर मिलीभगत करने का आरोप लगाया था। अब उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है।
"Congress is the reason why INDIA alliance cannot move ahead with others. They don't respect others."
---विज्ञापन---"I request the people of India if you want to stop BJP, support Leaders like Mamata Banerjee, Arvind Kejriwal, and KCR…"pic.twitter.com/8C2RCBcsdO
— Dr Ranjan (@AAPforNewIndia) January 26, 2024
---विज्ञापन---
बनर्जी ने ‘मां माटी और मानुष’ के मूल्य के प्रति अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि टीएमसी का लक्ष्य बंगाल में जीतना और राष्ट्रीय राजधानी में अपना प्रभाव बढ़ाना है। उन्होंने चुनाव के बाद क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने के अपने विजन की बात भी कही। इससे संकेत मिला है कि कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्षी गठबंधन INDIA से टीएमसी अलग हो सकती है। इसमें अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) भी शामिल है।
सीएए-एनआरसी पर उठाए सवाल
बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जनता हमारे साथ है तो हम यह वादा करते हैं कि हम बंगाल में जीत हासिल करेंगे और फिर दिल्ली पर कब्जा करेंगे। चुनाव के बाद सभी क्षेत्रीय दलों को एक साथ लाकर हम ऐसा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (NRC) और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर चिंता जताई। ममता बनर्जी ने दावा किया केंद्र सरकार का ऐसे कदम उठाने का उद्देश्य केवल मतदाताओं को अलग-थलग करना है।
बंगाल में नहीं लाने दूंगी एनआरसी
उन्होंने कहा कि मैं बंगाल में एनआरसी लागू नहीं होने दूंगी। वह सीएए के नाम पर झूठ बोल रहे हैं। यह उनका राजनीतिक प्लान है। बनर्जी ने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस और वाम दल चुनाव में भाजपा की मदद करने के लिए मिलीभगत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे की बात इसीलिए सफल नहीं हो पाई क्योंकि वाम दलों की ओर से इसमें दखल दिया जा रहा था। हम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगे। बंगाल हमें दिल्ली जीतने की राह दिखाएगा।
ये भी पढ़ें: बजट में भारत ने मालदीव को दिया तगड़ा झटका
ये भी पढ़ें: पढ़िए निर्मला सीतारमण के भाषण की बड़ी बातें
ये भी पढ़ें: 1 करोड़ लोगों को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली