---विज्ञापन---

‘मुझे कैंसर हुआ, दिमाग तक पस पड़ गया’, मालेगांव ब्लास्ट मामले को BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बताया फेक

Malegaon Blast Case Pragya Singh Thakur: मालेगांव 2008 विस्फोट मामले में विशेष NIA अदालत ने सुनवाई 3 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। सोमवार को अभियुक्तों के सीआरपीसी 313 के बयान दर्ज नहीं किए जा सके क्योंकि अभियुक्त दयानंद पांडे, सुधाकर धर द्विवेदी, शंकराचार्य उपस्थित नहीं हो सके। कोर्ट ने आरोपी नंबर-10 दयानंड […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 25, 2023 16:38
Share :
Malegaon Blast Case MP Pragya Singh Thakur Calls Fake Special NIA Court
Malegaon Blast Case MP Pragya Singh Thakur Calls Fake Special NIA Court

Malegaon Blast Case Pragya Singh Thakur: मालेगांव 2008 विस्फोट मामले में विशेष NIA अदालत ने सुनवाई 3 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। सोमवार को अभियुक्तों के सीआरपीसी 313 के बयान दर्ज नहीं किए जा सके क्योंकि अभियुक्त दयानंद पांडे, सुधाकर धर द्विवेदी, शंकराचार्य उपस्थित नहीं हो सके। कोर्ट ने आरोपी नंबर-10 दयानंड पांडे के खिलाफ 5000 रुपये का जमानती वारंट जारी किया है। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत अन्य छह आरोपी आज कोर्ट में मौजूद रहे। सभी आरोपियों को 3 अक्टूबर को दोबारा कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है।

पूरी तरह से झूठा मामला

मालेगांव 2008 ब्लास्ट मामले पर बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा- “मुझे कांग्रेस सरकार और एटीएस की प्रताड़ना का खामियाजा भुगतना पड़ा…पूरी तरह से झूठा मामला बनाया गया।” उन्होंने कहा- मैं पहले पूरी तरह से स्वस्थ थी। मैं पूर्ण स्वस्थ होकर ही पुलिस की कस्टडी में गई थी, लेकिन पुलिस की कस्टडी के बाद लगातार मुझे स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। फिजिकल फिट व्यक्ति की जो हालत हुई है, उसे बता नहीं सकती।

---विज्ञापन---

मैं स्वस्थ आई थी, लेकिन जब कस्टडी से बाहर आई तो बिस्तर पर थी। मुझे कैंसर हुआ, न्यूरो संबंधी समस्याएं हुईं। रीढ़ की हड्डी में भी दिक्कत हुई, आंख से लेकर दिमाग तक पस पड़ गया। मेरी बॉडी जितनी डैमेज हुई है, उसकी पूरी वजह कांग्रेस सरकार और एटीएस की प्रताड़ना है। मुझे प्रताड़ना देकर एक नकली केस बनाया गया है। जिसके बारे में मैं खुद जानती हूं। प्रज्ञा ने आगे कहा- जो व्यक्ति अपराध करता है या तो वो जानता है या फिर ईश्वर जानता है। मेरा केस एकदम क्लीन है।

क्या इस केस को जानबूझकर लंबित किया जा रहा है? इस सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि ये कोर्ट की प्रक्रिया है। कोर्ट में कौन आता है या नहीं आता है, इसके बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकती। मुझे जब-जब आदेश मिलता है मैं कोर्ट आती हूं।

ये भी पढ़ें: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे, आखिर क्या है मामला?

क्या है मालेगांव ब्लास्ट केस?

महाराष्ट्र के मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को बम धमाके हुए थे। इन धमाकों में 6 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल थे। इस केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित कुल 7 आरोपी बनाए गए हैं। फिलहाल सभी आरोपी जमानत पर हैं। इस केस में आरोपी नंबर-1 प्रज्ञा सिंह ठाकुर हैं। प्रज्ञा सिंह भोपाल की सांसद हैं।

ये भी पढ़ें: केरल में आर्मी के जवान की बांधकर पिटाई, बदमाशों ने पीठ पर पेंट कर PFI लिखा

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 25, 2023 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें