---विज्ञापन---

क्या मान गए छगन भुजबल या बदल लेंगे पाला? सीएम फडणवीस के बाद शरद पवार के साथ साझा करेंगे मंच

Maharashtra Politics : क्या महाराष्ट्र की राजनीति में उलटफेर होने वाला है? मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज चल रहे छगन भुजबल ने सीएम के साथ मंच साझा किया लेकिन इसके बाद वह शरद पवार के साथ भी मिलने वाले हैं।

Reported By : Indrajeet Singh | Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 3, 2025 19:05
Share :

Maharashtra Politics : पिछले कुछ साल से महाराष्ट्र की राजनीति में काफी उथल पुथल मचा हुआ है। यहां की राजनीति में कब क्या उलटफेर हो जाये, इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता। यहां कौन कब पार्टी छोड़ दे? और पाला बदल ले, यह कोई नहीं जानता। नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में महायुति को प्रचंड बहुमत मिला। देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री तो बन गए लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार में काफी वक्त लगा। इसके बाद कई बड़े नेता मंत्री नहीं बने तो नाराज हो गए। इसमें सबसे बड़ा नाम ओबीसी नेता छगन भुजबल का है।

मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज छगन भुजबल ने खुलकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। अजित पवार के खिलाफ खुलकर बयानबाजी की। इसके बाद छगन भुजबल विदेश दौरे पर चले गए थे, अब भुजबल लौट आए हैं लेकिन सवाल है कि क्या भुजबल मान गए ? क्या मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने छगन भुजबल को मना लिया या भुजबल पाला बदल लेंगे? और फिर महाराष्ट्र की सियासत में उथल पुथल देखने को मिलेगी।

---विज्ञापन---

सीएम के साथ सतारा में साझा किया मंच

आज सावित्री बाई फूले की जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र में कई कार्यक्रम हैं। छगन भुजबल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ सतारा में मंच साझा किया। खास बात है कि इस कार्यक्रम के लिए छगन भुजबल मुख्यमंत्री के ही हेलीकॉप्टर से पहुंचे। इसके पहले भुजबल ने मराठी भाषा में कहा था कि बंडोबा ठंडोबा झाला ( बागी ठंडा हो गया). इसका मतलब है कि भुजबल मान गए। क्या भुजबल को मंत्री बनाया जाएगा क्योंकि चर्चा है कि आरोपों में घिरे धनंजय मुंडे को हटाकर भुजबल को मंत्री बनाया जा सकता है लेकिन भुजबल ने इससे इंकार किया है।


यह भी पढ़ें : वंदे भारत की 180KM स्पीड, रेलमंत्री वैष्णव ने वीडियो किया ट्वीट, जानें ट्रेन का रूट और फीचर्स?

भुजबल का कहना है कि मैं किसी को हटाकर मंत्री नहीं बनना चाहता। सतारा के कार्यक्रम में भुजबल ने देवेंद्र फडणवीस की जमकर तारीफ की। इस बीच छगन भुजबल के पाला बदलने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। छगन भुजबल पुणे में आयोजित होने वाले एक समारोह में एनसीपी शरदचंद्र पवार पार्टी के मुखिया शरद पवार के साथ मंच साझा करने वाले हैं। अटकलें हैं कि भुजबल शरद पवार के साथ आ सकते हैं। सावित्रीबाई फुले की जयंती के अवसर पर पुणे के चाकन में अयोजित कार्यक्रम में अजित पवार की NCP से दिलीप वलसे पाटिल और कई अन्य नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में शरद पवार और भुजबल समाज सुधारक फुले की प्रतिमा का अनावरण करने वाले हैं।

 

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

Reported By

Indrajeet Singh

First published on: Jan 03, 2025 03:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें