---विज्ञापन---

देश

आज कहां से चलेंगी Maha Kumbh 2025 स्पेशल ट्रेनें? यहां देखें पूरी लिस्ट

Maha Kumbh Special Train: आज महाकुंभ 2025 का आखिरी दिन है। अमृत स्नान के बाद बड़ी संख्या में लोग अपने घर लौटने लगेंगे। रेलवे ने भीड़ को ध्यान में रखते हुए सैकड़ों स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Feb 26, 2025 08:56
Maha Kumbh 2025 Special Train

Maha Kumbh 2025 Special Train: रेलवे ने शुरुआत में महाकुंभ के दौरान करीब 13,500 ट्रेनों को शुरू किया। लोगों की भीड़ को देखते हुए ट्रेनों की संख्या 15,000 कर दी गई। आज महाकुंभ का आखिरी दिन, इसके लिए करोड़ों की संख्या में लोग संगर में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इसको देखते हुए रेलवे ने कई नई ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। रेलवे कहां से कहां तक के लिए ट्रेनों का संचालन कर रहा है? यात्री किस समय और किस स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं? यहां सबकुछ जानिए।

स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन संख्या- 00089, डीग-सूबेदारगंज मेला स्पेशल- समय, 18:15
ट्रेन संख्या- 00101, प्रयागराज – कानपुर सेंट्रल मेला स्पेशल, समय, 05:00
ट्रेन संख्या- 00102, प्रयागराज – कानपुर सेंट्रल मेला स्पेशल, समय, 16:05
ट्रेन संख्या- 00103, प्रयागराज – कानपुर सेंट्रल मेला स्पेशल, समय, 19:50
ट्रेन संख्या- 00104, प्रयागराज – कानपुर सेंट्रल मेला स्पेशल, समय, 21:30
ट्रेन संख्या- 00201, प्रयागराज – पं. दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल, समय, 09:30
ट्रेन संख्या- 00202, प्रयागराज – पं. दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल, समय, 12:00
ट्रेन संख्या- 00203, प्रयागराज – पं. दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल, समय, 15:30
ट्रेन संख्या- 00104, प्रयागराज – कानपुर सेंट्रल मेला स्पेशल, समय, 21:30
ट्रेन संख्या- 00201, प्रयागराज – पं. दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल, समय, 09:30
ट्रेन संख्या- 00202, प्रयागराज – पं. दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल, समय, 12:00
ट्रेन संख्या- 00203, प्रयागराज – पं. दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल, समय, 15:30

---विज्ञापन---

रेलवे का खास इंतजाम

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का समापन हो रहा है, जिसके चलते भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इसको देखते हुए प्रयागराज के हर स्टेशन से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्रियों को वापसी करनी है, तो हर स्टेशन से स्पेशल ट्रेनें मिल जाएंगी। इसके अलावा, रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और ठहरने के इंतजाम भी किए हैं। प्रयागराज के सभी स्टेशनों पर 1500 से ज्यादा कर्मचारी और 3000 रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, महिला रेलवे सुरक्षा विशेष बल की भी 2 टीमें तैनात की गई हैं।

Maha Kumbh Special Train

Maha Kumbh Special Train

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 के लिए एडवाइजरी जारी, जानें किन गाड़ियों पर कब तक रहेगा प्रतिबंध?

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Feb 26, 2025 08:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें