मद्रास: न्यायमूर्ति एम दुरईस्वामी को मद्रास हाईकोर्ट का अस्थायी रूप से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। देश के राष्ट्रपति ने उनकी यह नियुक्ति की है। मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मुनीश्वर नाथ भंडारी के सेवानिवृत्त होने के चलते उनकी नियुक्ति की गई है। न्यायाधीश मुनीश्वर नाथ भंडारी 13 सितंबर को सेवानिवृत होंगे।
President appoints Justice M Duraiswamy, senior-most Judge of the Madras High Court, to perform the duties of the office of the Chief Justice of that High Court, with effect from Sept 13: Ministry of Law and Justice pic.twitter.com/Jw8SgTx7Wn
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 5, 2022
अभी पढ़ें – CISF ने संभाली आरआरएस मुख्यालय की सुरक्षा
जानकारी के मुूताबिक न्यायमूर्ति एम दुरईस्वामी ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एएस वेंकटचलमूर्ति के अधीन एक जूनियर के रूप में काम किया है। इसके बाद उन्होंने मद्रास उच्च न्यायालय में एक वकील के रूप में अभ्यास किया। फिर वर्ष 1997 से 2000 तक वह केंद्र सरकार के स्थायी वकील के रूप में भी नियुक्त हुए।
मार्च 2009 में उन्हें मद्रास उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत किया गया था। मार्च 2011 में और न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें