---विज्ञापन---

देश

पश्चिम बंगाल में लव जिहाद! पहचान छिपाकर आदिवासी नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया, पुलिस ने ऐसे खोली पोल

पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले में 32 साल के मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छिपाकर नाबालिक आदिवासी लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाया। जानिए पुलिस ने कैसे इस शख्स की पोल खोली।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 28, 2025 10:19
West Bengal News Love Jihad

अमर देव पासवान

पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले से लव जिहाद का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां, एक 32 साल के मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छिपाकर नाबालिक आदिवासी लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाया और उसे लेकर एक किराए के मकान में रहने लगा। पिछले एक साल से वह नाबालिक के साथ रह रहा है। युवक आए दिन लड़की के साथ लड़ाई-झगड़ा और मारपीट करता है। इतना नहीं, मजदूरी करके लड़की जो पैसे कमाती थी, युवक उसे छीन लेता था। इन सब से परेशान होकर लड़की ने पुलिस में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है।

---विज्ञापन---

आशीष निकला मोहमद अनवर

ये मामला आसनसोल जिले के बराबनी थाना अंतर्गत बीडीओ ऑफिस, पाड़ा गमछा गादा इलाके का है। नाबालिक आदिवासी लड़की की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद ही युवक की सच्चाई सामने आई। खुद का नाम आशीष बताने वाला इस युवक का असली नाम मोहमद अनवर है, जो नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत सीतारामपुर डंगालपाड़ा इलाके का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: पटियाला जेल से रिहा हुए काका सिंह कोटड़ा समेत कई किसान नेता; देश में होगा प्रदर्शन

---विज्ञापन---

सामने आई युवक की सच्चाई

पुलिस ने जब मोहमद अनवर के घर वालों से बात की, तो पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है। इतना ही नहीं, उसका एक 14 साल का बेटा भी है। इससे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि अनवर की पहली पत्नी भी एक हिंदू युवती है, जो पिछड़ी जाति से आती है। उसका नाम रुमा बाउरी है; रुमा अभी फिलहाल रुमा खातून बन चुकी है।

पहली पत्नी भी थी हिन्दू

अगर रुमा की मानें तो जब उसकी मुलाकात अनवर से हुई थी, तब उसे यह पता नहीं था कि जिससे वह प्यार करने जा रही है, वह एक मुस्लिम है। अनवर ने रुमा से भी अपनी असलियत छिपाई और खुद को हिंदू बताकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। रुमा भी अनवर के प्यार में कुछ इस कदर अंधी हो चुकी थी कि उसे यह पता ही नहीं चला कि उसे झूठ बोलकर अपने प्रेम में फंसाने वाला कोई हिंदू नहीं, बल्कि एक मुस्लिम है। जब तक रुमा के सामने अनवर की पूरी असलियत आई, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रुमा अनवर के बच्चे की मां बनने वाली थी। ऐसे में रुमा के पास वापस लौटने का रास्ता बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: मानसून से पहले पूरा होगा गुजरात के भारज रेलवे ब्रिज का काम; अधिकारियों ने दी जानकारी

रुमा का कराया धर्म परिवर्तन

रुमा ने बताया कि सब कुछ जानने के बाद भी अनवर के साथ रहना फिर मौत को गले लगाने जैसा था। रुमा को खुद के किए पर शर्मिंदगी तो महसूस हो ही रही थी। अनवर के कहने पर रुमा ने अपना धर्म परिवर्तन किया और वह रुमा बाउरी से रुमा खातून बन गई। रुमा का 14 साल का एक बेटा है। पुलिस ने अनवर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 417, 376, 506 आईपीसी और धारा 4/6 पोक्सो एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 28, 2025 10:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें